विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A में दरारे पड़ने लगी हैं। गठबंधन की अगुवाई कर रही कॉन्ग्रेस और अनमने ढंग से शामिल हुई आम आदमी पार्टी एकबार फिर एक दूसरे के आमने सामने हैं। इस बार मामला पंजाब से जुड़ा हुआ है जहाँ राज्य सरकार में शामिल मंत्री ने दोनों पार्टियों के बीच समझौते की किसी भी सम्भावना से इंकार किया है।
पंजाब की भगवंत मान सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का कॉन्ग्रेस से कोई भी गठबंधन नहीं होगा, उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच किसी भी प्रकार का सीट समझौता संभव नहीं है। पार्टी अगले चुनावों में भगवंत मान के नेतृत्व में लोगों के बीच जाएगी और इस बात का निर्णय पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।
अनमोल गगन मान पंजाब सरकार में पर्यटन मामलों की मंत्री हैं। उनके इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के इस महागठबंधन में बने रहने पर संशय व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पहले इस गठबंधन में आने से कतरा रहे थे लेकिन दिल्ली सेवा अधिनियम विधेयक के मामले में कॉन्ग्रेस तथा अन्य दलों के समर्थन के वादे पर वह गठबंधन की बैठकों में शामिल हुए हैं। बिल के पास हो जाने के कारण अब केजरीवाल के रुख पर संशय बना हुआ है।
पंजाब में वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है तथा कॉन्ग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। ऐसे में दोनों के बीच राज्य स्तर पर गठबंधन काफी मुश्किल है। ऐसा पहली बार नहीं है जब अन्य दलों ने कॉन्ग्रेस गठबंधन की आशंकाओं को नकारा हो। कॉन्ग्रेस के भी कई नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरुद्ध बयान दे चुके हैं।
अनमोल गगन के बयान से एक ही दिन पहले पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा था कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। जिस बैठक में वडिंग ने यह बयान दिया उसमें अन्य कई वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता शामिल थे जिन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विरोध किया।
इस बीच केजरीवाल ने अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने हाल ही में कॉन्ग्रेस की सत्ता वाले राज्य राजस्थान में भी एक बड़ी रैली आयोजित की। रैली में केजरीवाल ने कॉन्ग्रेस सरकार पर सही से बिजली ना देने का आरोप लगाया और कई गारंटियां राजस्थान में की। राजस्थान और पंजाब के अलावा दिल्ली में भी कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की आशाओं पर पानी फिर गया है।
कॉन्ग्रेस प्रवक्ता अलका लाम्बा ने हाल ही लोकसभा चुनावों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार किया था। अलका लाम्बा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अकेले लड़ने की बात की थी।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में I.N.D.I.A. गठबंधन से दूर रहेगी CPI(M)