प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी भाजपा की संसदीय दल की बैठक में कहा कि वे उन्हें ‘मोदी जी’ कहकर न पुकारें, उन्हें जनता मोदी के नाम से जानती है। उन्होंने कहा कि यह किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। उन्होंने कहा, मुझे ‘मोदी जी’ बनाकर जनता से दूर मत करो, ‘मैं मोदी हूं।’
विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी सदस्यों से बात करते हुए कहा कि राज्य चुनाव जीतने वाली मौजूदा पार्टियों के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी शासन के लिए सबसे पसंदीदा पार्टी है।
उल्लेखनीय है कि तीन विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का खड़े होकर स्वागत किया गया। संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक में जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का अभिनंदन किया तो पार्टी सांसदों ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए नारे लगाए।
जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है। साथ ही कांग्रेस ने भले ही तेलंगाना में बीआरएस को हराकर सत्ता हासिल की हो पर भाजपा का राज्य वोट शेयर और संख्या बढ़ी है। यही कारण है कि पार्टी के सदस्यों ने अपनी बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को प्राथमिक कारण बताया है।
भाजपा संसदीय दल, जिसमें उसके सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल हैं, आम तौर पर सत्र के दौरान हर हफ्ते बैठक करते हैं। बैठकों में, प्रधानमंत्री मोदी सहित इसके नेता संसद के एजेंडे और इसके संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने अगले कार्यकाल के लिए माँगा देशवासियों से आशीर्वाद