प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज तमिलनाडु को 17,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री ने तूतीकोरिन (Tuticorin) स्थित वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की 36 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने में इन परियोजनाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन विकास कार्यों में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखी जा सकती है।
परियोजनाओं की बात करें तो इममें 10,324 करोड़ रुपये, 1,477 करोड़ रुपये और 4,586 करोड़ रुपये से अधिक के समुद्री उद्योग परिवहन और रेलमार्ग से संबंधित प्रोजेक्ट शामिल हैं।
परियोजनाओं में प्रधानमंत्री भारत के अग्रणी ग्रीन हाइड्रोजन हब के रूप में वी.ओ. में आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल का उद्घाटन किया है, जो राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
साथ ही रणनीतिक कदम भारत की वैश्विक व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देगा, देश की व्यापक तटरेखा का लाभ उठाएगा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
वहीं, स्थायी ऊर्जा समाधानों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में प्रधानमंत्री मोदी ने हरित नौका पहल के तहत भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज लॉन्च किया। कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित, यह जहाज सतत विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और देश के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों के अनुरूप है। यह शून्य उत्सर्जन, शून्य शोर पोत की तरफ भारत को हाइड्रोजन ईंधन पोत निर्माता बनने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
वहीं, ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) का लक्ष्य 2030 तक सभी टगों में से कम से कम 50% को ग्रीन टग में परिवर्तित करना और सभी प्रमुख बंदरगाहों पर ग्रीन टग का संचालन करना है।
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा भी तटीय विरासत को बढ़ाने और पर्यटन बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन किया।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वांची मनियाच्ची नागरकोइल रेललाइन के दोहरीकरण के लिए रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। लगभग 1,477 करोड़ रुपये की लागत से विकसित ये परियोजनाएं कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार और यात्रा के समय को कम करने के लिए निर्धारित हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की चार सड़क परियोजनाओं का अनावरण किया। इन प्रयासों का उद्देश्य कनेक्टिविटी में सुधार करना, यात्रा के समय को कम करना, सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और क्षेत्र में तीर्थ यात्राओं को सुविधाजनक बनाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विकास यात्रा में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने रेलवे, सड़क और समुद्री बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर दिया, कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर सरकार के फोकस को रेखांकित किया है।
यह भी पढ़ें- वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर का सही आंकलन नहीं कर पा रहे हैं विदेशी वित्तीय संस्थान