प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर हैं, जहां पर वे सबसे पहले पाली पहुँचे और जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की गहलोत सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी और इंडि अलायन्स पर भी निशाना साधा।
पाली में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जनसैलाब को देखकर हैरान हैं। उनका कहना है कि वे जहां भी प्रदेश में जा रहे हैं वहां से डबल इंजन सरकार की मांग उठ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका संकल्प हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर पविार तक जीवन की मूल सुविधाएं पहुंचाने का है। भाजपा सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पर्याय है।
वहीं, कांग्रेस को दलितों और अपराधों के मुद्दे पर घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है। राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं का कल्याण करने में असमर्थ रही है। प्रधानमंत्री का कहना है कि प्रदेश में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद को ही प्राथमिकता देती है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इंडि गठबंधन को निशाना बनाते हुए पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात की और कहा कि उन्होंने पिछले दिनों दलित समाज के एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली, जिसका प्रयोग सामान्य नागरिक बातचीत में भी नहीं करता। लेकिन उन्होंने विधानसभा में ये सब बातें कहीं। उन्होंने तो पाप किया, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता के मुंह से इसके विरोध में एक भी शब्द नहीं निकला।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए पहली बार नहीं है। उन्होंने सनातन धर्म को लेकर क्या-क्या कहा है, यह पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि सनातन को खत्म करने का मतलब राजस्थान की संस्कृति को खत्म करने से है। क्या आप ये करने देंगे?
प्रदेश की गहलोत सरकार पर लगे तुष्टिकरण के आरोपों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती है। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है प्रदेशवासियों ने बीते 5 वर्षों में देखा है। कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने कहा कि सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार पर करते हुए मोदी की गारंटी देते हुए कहा कि आज मैं यहां आपको गारंटी देने आया हूं कि जिन्होंने गरीबों को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। राजस्थान में वह दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वालों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
प्रधानमंत्री का कहना है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में लूटतंत्र फैलाया हुआ है। राजस्थान के किसान, कर्मचारी और व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया लेकिन इनके बदले में उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, गलियां, नालियां, बिजली-पानी का अभाव, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी मिली है।
भ्रष्टाचार पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले ईमानदारी से टैक्स भरने वालों का पैसा घोटालों में लूट लिया जाता था और गरीब मध्यम वर्ग के हाथ कुछ भी नहीं लगता था। यहां राजस्थान में बीते 5 वर्षों में जो हुआ है, इसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है। उन्होंने कहा कि डायरी लाल है पर कारनामे काले हैं।
प्रधानमंत्री ने जनसभा में उत्साह देखकर कहा कि वे इस जोश से अभिभूत हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य करती है। 2014 से पहले भी हमारे यहां पद्म पुरस्कार दिए जाते थे, लेकिन तब ये सम्मान उनको मिलते थे जिनकी सत्ता में बैठे हुए लोगों के साथ पहचान होती थी। हालांकि, 2014 के बाद गरीब से गरीब , सही मायनों में गांव, देहात और जंगलों में मानव जाति के लिए, समाज के कल्याण के लिए जो समर्पित भाव से काम करता है, उन्हीं लोगों को पद्म सम्मान मिलता है।
यह भी पढ़ें- कॉन्ग्रेस काल में बढ़ता है आतंकवादियों और नक्सलियों का हौसला: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी