प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में पहुँच कर 800 करोड़ रुपए की योजनानओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करके कांग्रेस और इंडि गठबंधन पर निशाना भी साधा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार (अक्टूबर 3, 2023) को निजामाबाग दौरे पर एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल प्लांट परियोजना का उद्घाटन किया गया है। इसके जरिए राज्य को सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। साथ ही यह देश में पर्यावरण हितों के सभी मापदंडो को पूरा करने वाले बिजली स्टेशनों में शामिल हो गया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रेल से जुड़ी परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेलवे लाइन और धर्माबाद एवं मनोहराबाद के बीच रेलवे लाइन के विद्युतिकरण का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही निजामाबाद से आंध्रप्रदेश के महबूबनगर और करनूल के रेलवे लाइन के विद्युतिकरण की भी शुरुआत की गई। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसरंचना मिशन के तहत पूरे राज्य में गहन चिकित्सा सुविधा के 20 प्रखंडों का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना वह राज्य है जिसने देश के विकास में हमेशा योगदान दिया है। यहां टैलेंट ही टैलेंट है। जब दुनिया में कोरोना महामारी आई तो तेलंगाना ने वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व की मदद की। हम राज्य के लिए जितना कर सकते हैं, उतना कर रहे हैं।
विपक्ष पर हमला
विकास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंंधन और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। महिला आरक्षण बिल की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोग इस बिल को 30 वर्षों से रोक कर बैठे थे। उनको किसी की परवाह नहीं है। वो चालाकियां करते हैं पर इस बार देश की माताओं की शक्ति है कि सारे घमंडिया लोगों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम को सदन में समर्थन देने पर मजबूर होना पड़ा है। प्रधानमंत्री का कहना है कि यह तब संभव हो पाया है जब तेलंगाना की माताओं ने अपने वोट की शक्ति को मजबूत बनाया है। इसलिए आज आपका बेटा मजबूती से काम कर पा रहा है।
अपने विरोधियों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीआरएस को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीआरएस को भारी धनराशि दी है। हालांकि बीआरएस द्वारा तेलंगाना के लोगों के लिए भेजे गए पैसों में भी लूट मचाई है। इन लोगों ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है और प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में एक ही परिवार ने लाखों परिवारों के सपनों पर कब्जा कर लिया है। यहां या तो केसीआर हैं या उनके परिजन ही हैं। परिवारवाद का नुकसान युवाओं को उठाना पड़ रहा है। बीआरएस के साथ कांग्रेस के गठबंधन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जिस राज्य से जाती है वहां उनका लौटना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि वे बीआएस के साथ मिलकर वोट काटने के काम में लग गई है।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को कहा कि आपको निजाम का दौर याद होगा। जब पूरा देश आजाद हो गया था तब भी हैदराबाद को आजादी नहीं मिली थी। हैदराबाद का निजाम उस समय हठ कर के बैठा था। एक गुजराती बेटा सरकरा वल्लभ भाई पटेल ने ताकत का परिचय दिया और आपकी आजादी को पक्का कर दिया आज दूसरा गुजराती बेटा आपकी समृद्धि के लिए आया है, आपके विकास के लिए आया और आपकी भलाई के लिए आया है।
केसीआर ने मांगा था समर्थन
जनसभा में प्रधानमंत्री ने केसीआर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जब 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी थी। इस चुनाव से पूर्व वे हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करते थे पर बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केसीआर मुझसे मिलने दिल्ली आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि देश आपके नेतृत्व में प्रगति कर रहा है और वह एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे समर्थन की मांग की थी। मैंने केसीआर को कहा था कि उनके कार्यों के कारण वो मोदी के साथ नहीं जुड़ सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को कहा कि भाजपा तेलंगाना के लोगों के साथ धोखा नहीं कर सकती इसलिए मैंने उन्हें एनडीए में प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर अपने बेटे को सत्ता सौंपना चाहते हैं पर यह तय करना तो जनता का अधिकार है। उन्होंने जनसभा में कहा कि जब भाजपा सत्ता में आएगी तो वे तेलंगाना सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें- हिंदुओं को बांटकर देश को बांटना चाहती है कांग्रेस; जातिगत सर्वे पर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार