भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते सुने जा सकते हैं कि भारत की पिछली सरकार को इसरो पर कोई भरोसा नहीं था। उनका कहना है कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने प्रारंभिक वर्षों में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी को पर्याप्त धन आवंटित नहीं किया था। (Previous Congress government didn’t allocate enough funds to the Indian space agency in its formative years, the government had ‘no faith’ in Isro, Ex-scientist Nambi Narayanan)
यह भी पढ़ें: बीते 9 वर्षों में वैज्ञानिकों को मोदी सरकार के समर्थन का परिणाम है चंद्रयान-3 की सफलता, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
नंबी नारायणन का इसरो के शुरुआती दिनों के बारे में खुलासे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद से ही वायरल किया जा रहा है जब विपक्ष में बैठी सरकार चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय लेने की खींचतान में लगी हुई है।
मिशन की सफलता का श्रेय लेने की होड़ के बीच नारायणन के सामने आए वीडियो में उनका कहना है कि, इसरो द्वारा अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने के बाद ही सरकार ने अंतरिक्ष एजेंसी को धन मुहैया कराया।
उन्होंने कहा, “शुरूआत में हमारे पास जीप नहीं थी। हमारे पास कार नहीं थी। हमारे पास कुछ नहीं था इसका मतलब यह है कि हमारे लिए कोई बजट आवंटन नहीं था। यह शुरुआती दौर की बात है। मैं इसके बारे में शिकायत नहीं करूंगा लेकिन सरकार को इसरो पर कोई भरोसा नहीं था।”
इस इंटरव्यू में नंबी नारायणन कहते हैं कि जब इसरो ने अपनी विश्वसनीयता स्थापित की तब स्पेस एजेंसी को पर्याप्त फंडिंग मिलने लगी।
इसके साथ ही नंबी नारायणन ने विपक्ष के यह कहने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर ऐतिहासिक लैंडिंग का श्रेय लिया, उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 जैसी राष्ट्रीय परियोजना के लिए प्रधानमंत्री को नहीं तो और किसे श्रेय दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, “जब आप किसी राष्ट्रीय परियोजना में जाते हैं, तो और किसे श्रेय दिया जा सकता है? वह प्रधानमंत्री हैं। हो सकता है कि आपको प्रधानमंत्री पसंद न हों। यह आपकी समस्या है।”
पूर्व इसरो वैज्ञानिक से यह भी पूछा गया कि क्या इन दावों में कोई सच्चाई है कि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इस दावे पर उन्होंने कहा कि वेतन या पेंशन जमा करने में कोई देरी नहीं हुई, और उन्हें हर महीने की 29 तारीख को पेंशन मिलती है।
आपको बता दें, पिछले महीने 14 जुलाई को जब चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था तब से ही चंद्रयान 3 और उनके वैज्ञानिकों को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार के झूठे दावे किये जा रहे थे साथ ही विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार भी लगातार ही चंद्रयान 3 मिशन का श्रेय लेने में पूरी जद्दोजहद कर ही रही थी। अब इसी बीच पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन का यह वीडियो कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल का खुलासा कर रहा है।
यह भी पढ़े : चंद्रयान-3: भारत का अंतरिक्ष में सुपर पावर होने के सबूत