राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने फैक्ट चेक कर दिया है। अशोक गहलोत द्वारा किए गए दावों की असलियत पीएमओ ने सामने रख दी है। अशोक गहलोत ने आज राजस्थान में होने वाले प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर लिखा था कि मेरे बोलने का समय कार्यक्रम से हटा दिया गया है।
अशोक गहलोत ने लिखा था “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।”
अशोक गहलोत के इस दावे की सच्चाई बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा, “माननीय अशोक गहलोत जी, आपके प्रोटोकॉल के अनुसार आपको आमंत्रित भी किया गया था और आपके भाषण के लिए भी समय तय किया गया था परन्तु आपके कार्यालय ने कहा कि आप इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।”
आगे प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा, “पहले भी आप प्रधानमंत्री की यात्राओं के दौरान कार्यक्रमों में आपको आमंत्रित किया जाता रहा है और आप इन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते रहे हैं। आपका आज के भी कार्यक्रम में स्वागत है, आपका नाम भी परियोजनाओं की शिलाओं पर लिखा गया है। यदि आपको हाल ही में लगी चोट के कारण आने में कोई समस्या ना हो तो आपकी उपस्थिति प्रसन्नता का विषय होगी।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर जा रहे हैं, यहाँ वह कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे और कई नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में 12 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी होगा जिन्हें केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर 3,689 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
पिछली बार प्रधानमंत्री ने राजस्थान के गुजरात के बीच एक नई रेल लाइन का उद्घाटन करते हुए प्रश्न उठाए थे कि आखिर इतना महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कॉन्ग्रेस सरकार ने क्यों नहीं पूरा किया?
यह भी पढ़ें: तीसरी टर्म में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, “ये मोदी की गारंटी है”