उत्तराखण्ड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र भूमि धंसाव को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय आज रविवार यानी 08 जनवरी, 2022 को एक उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहा है।
समाचार एजेन्सी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा आज पीएमओ में कैबिनेट सचिव और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के सदस्यों के उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे।
इस उच्चस्तरीय बैठक में जोशीमठ के जिला पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे, जो धरातल की जानकारी देंगे।
इसके अलावा, उत्तराखण्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक शामिल होंगे।
बता दें कि इससे पहले उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जोशीमठ भूमि धंसाव में प्रभावित लोगों की मदद और राहत-बचाव के लिए अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में और स्थानीय स्तर पर गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में एक समन्वय समित गठित करने का निर्दश दिया है।