प्रधानमंत्री मोदी 27 मई 2023 को NITI आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। NITI आयोग की यह बैठक प्रगति मैदान के नए कन्वेशन सेंटर में होगी। इस बैठक की थीम ‘विकसित भारत@2047: रोल ऑफ़ टीम इंडिया’ रखा गया है।
बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्रियों समेत NITI आयोग के सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमन्त्री करेंगे। बैठक में देश के आगे के विकास के रोडमैप पर चर्चा होगी। NITI आयोग का गठन वर्ष 2015 में किया गया था।
NITI आयोग का कहना है कि भारत विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है और पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके आधार पर भारत अगले 25 वर्षों तक लगातार तरक्की कर सकता है। इसको लेकर केंद्र और राज्य मिलकर काम कर सकते हैं। जिसका माध्यम गवर्निंग काउंसिल है।
NITI आयोग ने बैठक को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा कि भारत का विकास राज्यों के विकास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। इसी बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 76वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था, ‘जब हमारे राज्य बढ़ते हैं, भारत बढ़ता है’।
NITI आयोग की बैठक में केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने नहीं आने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
बैठक में G 20 को लेकर भारत के विजन की चर्चा भी होगी। बैठक के वेन्यु प्रगति मैदान को पूरी तरह नई तरीके से सुविधाओं के साथ पुनर्निर्मित किया गया है। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2017 में चालू किया गया था, नई बिल्डिंग में 11,450 मेहमानों को एक साथ समायोजित करने की क्षमता है।
इस बैठक को सफल बनाने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक को जनवरी माह में आयोजित किया गया था। इस बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
यह भी पढ़ें: 3 करोड़ घर, पूरे कनाडा को छत देने जितना: NITI आयोग के पूर्व CEO ने बताया सरकार का 6 साल का चिट्ठा