आज शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोज़गार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने लगभग 71,000 नव नियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे।
ये नियुक्तियाँ ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत की गई एक शुरुआत है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 10 लाख लोगों को नौकरियाँ देने के लक्ष्य के साथ पेश किया था।
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “निरन्तर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। यह दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है।”
यह भी पढ़ें: रोजगार देने में भारतीय रक्षा मंत्रालय विश्व में पहले स्थान पर: जानिए अमेरिका, चीन की स्थिति
पारदर्शिता पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। यह पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है।”
प्रधानमंत्री ने कहा “व्यापार कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि ‘कंस्यूमर इज ऑलवेज राइट’ वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए ‘सिटीजन इज ऑलवेज राइट’।
प्रधानमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टार्टअप पर बात करते हुए कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 करोड़ से अधिक का निवेश देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहा है। आज भारत के छोटे-छोटे शहरों में लोग जिस तरह स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, वह नई पीढ़ी के लिए आकर्षण और आत्मविश्वास का केंद्र बना हुआ है। स्टार्टअप की सफलता ने दुनिया भर में युवा शक्ति के सामर्थ्य की नई पहचान बनाई है।”
बता दें कि देश भर से चुने गए ये नए कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर काम करेंगे, जिनमें जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर विभाग शामिल हैं। इसमें निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, और डॉक्टर के पदों पर भी नियुक्तियाँ की गई हैं।
यह भी पढ़ें: PM नरेन्द्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री औपनिवेशिक मानसिकता का प्रतीक: विदेश मंत्रालय