प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज (10 अगस्त, 2023) लोकसभा में जवाब दिया।
पीएम मोदी ने कहा, 2018 में ईश्वर का आदेश था जब विपक्षी साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। तब विपक्ष के पास जितने वोट थे वो भी जमा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, थोड़ा तैयारी करके आया करो, मैंने 2018 में भी कहा था और आज 2023 आ गया है, पूरे पांच साल का समय दिया था।
उन्होंने कहा, आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी।
विपक्ष नो बॉल-नो बॉल कर रहा: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए बोला कि आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है, जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं।
गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं अधीर रंजन चौधरी
पीएम मोदी ने कहा, इस प्रस्ताव में कुछ विचित्र चीजें नजर आई। सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। 1999 में वाजयेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया, शरद पवार उस वक्त नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने बहस की शुरुआत की। 2003 में अटल जी की सरकार थी, तब सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थी, उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा। 2018 में खड़गे विपक्ष के नेता थे, उन्होंने प्रस्ताव रखा लेकिन, इस बार अधीर बाबू (रंजन) का क्या हाल हो गया? उनको बोलने का मौका नहीं दिया। अमित भाई (शाह) ने कहा तो मौका दिया लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये माहिर हैं।
मोदी तेरी कब्र खुदेगी, विपक्ष का फेवरेट नारा
पीएम मोदी ने कहा विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं। उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं।
विपक्ष जिसका बुरा चाहेगा उसका भला ही होगा
पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला है वह जिसका भी बुरा चाहेगा उसका भला ही होगा। उन्होंने कहा, इसका उदाहरण मैं खुद हूं। पीएम मोदी का कहना है कि इन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर, LIC को लेकर कहा कि डूब रहा है, बुरा हो रहा है लेकिन आज देश का बैंकिंग सेक्टर और LIC नई ऊँचाई छू रहे हैं।
इसी तरह HAL को लेकर पीएम मोदी ने कहा, जैसे आज खेतों में जाकर वीडियो शूट हो रहा है, वैसे ही HAL की फैक्ट्री के बाहर वीडियो शूट हुआ था कि कैसे HAL डूब रहा है लेकिन आज HAL नई ऊँचाई छू रहा है।
विपक्ष में अविश्वास भरा है
पीएम मोदी ने कहा, हमनें लाल किले से स्वच्छता अभियान चलाया, तब विपक्ष ने कहा ये कैसे होगा। जब गांधी जी नहीं कर पाए तो अब ये कैसे होगा। हमनें जन-धन खाते की बात कही, मेक इन इंडिया की बात कही, डिजिटल इंडिया की बात कही, शौचालय की बात कही, हर बार विपक्ष ने कहा ये कैसे होगा?
UPA का क्रिया-कर्म
पीएम मोदी बोले कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। आपने अभी बेंगलुरु में करीब दो दशक पुराने UPA का क्रिया-कर्म, अंतिम संस्कार किया है लेकिन साथ में जश्न भी मना रहे थे। यह खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा था। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने की कोशिश हुई।
विपक्ष को दुश्मन के दावों पर भरोसा है
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भारत और उसके सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं रहा, जैसे पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था, आतंकवादी भेजता था और सब करके मुकर जाता था। कांग्रेस को पाकिस्तान से ऐसा प्रेम था कि उसकी बात पर भरोसा हो जाता था। कांग्रेस को कश्मीर के आम लोगों पर नहीं हुर्रियत पर विश्वास था। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक लेकिन इनको भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा था। आज कोई भी भारत के लिए अपशब्द बोलता है तो इनको उसपर तुरंत विश्वास हो जाता है। इनको भारत को बदनाम करने में मजा आता है। कांग्रेस को भारत की कोरोना वैक्सीन पर भी विश्वास नहीं था। मोदी ने आगे कहा कि अब देश की जनता को कांग्रेस में अविश्वास है, उसपर भरोसा नहीं है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष को करने दें जाति की राजनीति: NDA के सांसदों की बैठक में पीएम मोदी ने दी जनसंपर्क की सलाह