प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुँचे जहां उन्होंने करोड़ो रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर पहुँचे थे जहां उन्होंने राज्य को स्मारक शिलान्यास के साथ रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास किया। साथ ही उनकी 500 वीं जयंती पर डाट टिकट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती स्मारक बनने के बाद देश को लोगों का यहां आने का मन करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना किसी और देश मे होती तो वह पूरी दुनियाभर में इसका प्रसार करता पर दुर्भाग्य है पुरानी सरकारों ने ऐसी वीरांगनाओं को भुला दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देकर कहा कि पानी और गैस की पाइपलाइन हो या फोर-लेन सड़क नेटवर्क, ये योजनाएं लाखों लोगों के जीवन को बदल देगी। इससे किसानों को फायदा होगा और नये कारखाने लगने से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस दौरान कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब कोई माता-बहन चूल्हे पर खाना बनाती है तो 400 सिगरेट जितना धुंआ एक दिन में उनके अंदर जाता है। भाजपा सरकार ने माताओं-बहनों को इस धुंए से छुटकारा दिलाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह काम कांग्रेस नहीं कर सकती थी? उन्होंने कहा कि वो कर सकती थी पर उनकी ऐसा करने की नियत ही नहीं थी। अब केंद्र सरकार 600 रुपए में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर देगी, जिसका फायदा माता-बहनों को मिलेगा।
परियोजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हमारी सरकार ने इंदौर में गरीब परिवारों को आधुनिक तकनीक से युक्त 1000 बहुमंजिला मकान दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष, 2014 के पहले कांग्रेस ने देश में लूट मचा रखी थी। यह सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में लगे थे। सरकार में आने के बाद हमने कांग्रेस की नीतियों को बदला है। अनियमितताओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने करीब 11 करोड़ फर्जी नामों को वोटर लिस्ट से हटाया। ये वे नाम थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ। आज कांग्रेस के लोग मुझ पर इसलिए गुस्सा करते हैं क्योंकि मैंने उनका कट (कमीशन) बंद कर दिया है। मैं न उन्हें देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने जन धन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रि-शक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस-नहस हो गया है। आज इस त्रि-शक्ति की वजह से 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बचाने का काम मोदी ने किया है।
परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आई सरकारों ने सिर्फ एक परिवार की चरणवंदना की। देश को आजादी सिर्फ एक परिवार ने नहीं दिलाई थी। देश का विकास सिर्फ एक परिवार ने नहीं किया था। भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग अभी भी कार्य कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के विकास की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य आज ऐसे स्थान पर पहुँच गया है जहां इसके विकास में कोई रुकावट और गिरावट नहीं है। आने वाले 25 वर्षों में यह विकास की गति पर तेजी से बढ़ने वाला है। आने वाले समय से हमारा मध्य प्रदेश आन, बान और शान वाला होगा। लेकिन, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे।
चंद्रयान और स्वच्छता मिशन की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का विकास खेत खलियान से लेकर खेल के मैदान तक पहुँच रहा है। यह युवाओं का समय है। भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंचा जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया। यह हमारे देश की शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ चांद पर ही नहीं जमीन पर भी काम कर रही है। इसी के तहत 2 अक्टूबर को देश के करोड़ों ने झाडू उठाकर स्वच्छता मिशन में योगदान दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन राजनीतिक दलों को कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है. यह लोग भाजपा को गाली देते-देत देश का भी अपमान करने लग जाते हैं। मोदी ने कहा कि जिस दल ने आजादी के बाद लंबे समय तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासी समाज को भी सम्मान नहीं दिया। वर्ष, 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो हमने आदिवासी और जनजाति समाज के लिए काम किया। हमने आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस की लाल डायरी से तुष्टिकरण की चर्चा तक… गहलोत सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी