प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते बृहस्पतिवार (19 जनवरी, 2023) को कर्नाटक पहुँचे। जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने उन जिलों में विकास और सुशासन लाया है, जिन्हें पिछली सरकारों ने पिछड़ा घोषित किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा “हम उन जिलों में विकास और सुशासन लाए, जिन्हें पिछली सरकारों ने पिछड़ा घोषित किया था। हमने इन जिलों में विकास की आकांक्षा को बढ़ावा दिया।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के यादगिरि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “उत्तर कर्नाटक में जिस तरह से विकास हो रहा है वह काबिल-ए-तारीफ है। जैसा कि भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं, अब समय आ गया है कि भारत आने वाले समय में मजबूत विश्वास के साथ आगे बढ़े।”
पीएम मोदी ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर विस्तार, नवीनीकरण योजना के उद्घाटन के बाद इस जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री यादगिरि जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
यह भी पढें: आगामी चुनावों के लिए देशभर में विस्तारकों की तैनाती करेगी भाजपा
इस महीने प्रधानमंत्री की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा है। इससे पूर्व 12 जनवरी को वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए हुबली गए थे, जिस दौरान उन्होंने एक विशाल रोड शो किया था। पीएम ने आगे कहा कि जल सुरक्षा, किसान कल्याण और कनेक्टिविटी से सम्बन्धित परियोजनाएँ शुरू की जा रही हैं, जिससे इस क्षेत्र को काफी लाभ होगा।
उन्होंने कहा “जब जल जीवन मिशन साढ़ें तीन साल पहले शुरू हुआ था। तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल के पानी का कनेक्शन था। आज देश में लगभग 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है। यह परियोजनाएँ ना केवल यादगिरी, कलबुर्गी और रायचूर के क्षेत्रों में जनजीवन को आसान बनाएँगी बल्कि उन क्षेत्रों में रोजगार को भी मजबूत करेंगी। मैं कर्नाटक के लोगों को इसके लिए दिल से बधाई देता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि देश अगले 25 वर्षों के लिए नए संकल्पों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है जो “हर व्यक्ति” के लिए अमृत काल है।
राज्य में बसवराज बोम्मई सरकार द्वारा किए गए विकास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में पड़ने वाले सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर के हिस्से पर भी आज काम शुरू किया गया है।
यादगिरि के इतिहास की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा कि “यहाँ के राजा वेंकटप्पा नायक के महान शासन ने इतिहास में एक अद्भुत छाप छोड़ी है। इसमें अद्भुत स्मारक हैं, समृद्ध संस्कृति और परंपराएँ हैं। मैं यादगिरि की ऐतिहासिक और विरासत भूमि के आगे नतमस्तक हूं।”
ज्ञात हो कि कर्नाटक में इस वर्ष के मध्य में चुनाव है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 2022 में भाजपा के वो निर्णय, जो पार्टी के लिए 2024 के रण में मददगार साबित होंगे