चीन और अन्य देशों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच बृहस्पतिवार 22 दिसम्बर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व, आज की संसद की कार्रवाई के दौरान भी प्रधानमंत्री मास्क लगाकर पहुँचे और सभी सांसदों से भी मास्क लगाने की अपील की।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ख़तरे के बीच उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु राज्यों ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई।
इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक की कोरोनारोधी नेजल वैक्सीन को मिली सरकार की मंजूरी
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी कहा है कि देश में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखें। साथ ही, IMA ने लोगों से भीड़ वाली जगहों से बचने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा न करने की भी सलाह दी है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोकसभा में जानकारी दी है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने परेशानियां और बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि 90% आबादी को दोनों टीके की खुराक मिल चुकी है। साथ ही 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जापान, चीन, दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत सरकार ने इसके तहत पहले से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिनमें तकनीकी सहायता के अलावा सरकार, एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की सहायता से कोरोना का सामना करेगी। राज्यों को भी कोविड सहायता के लिए भी मदद दी जा रही है। साथ ही, उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेंसिंग की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि चीन में फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के 4 केस भारत में भी मिले हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई है। हालाँकि, देश में सक्रिय मामलों का आँकड़ा फिलहाल 3, 402 के आस-पास ही है। फिलहाल, केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.01% तो रिकवरी दर 98.8 फीसदी है। हालाँकि, कई राज्यों ने भी इन हालातों के मद्देनजर बैठक बुलाई है ताकी समय रहते हालत पर काबू पाया जा सके।
कोराना का ये नया वेरिएंट चीन से ही प्रसारित हुआ है, जहाँ लॉकडाउन हटाते ही देश में आबादी का बड़ा हिस्सा महामारी की चपेट में आ गया है। विशेषज्ञों की मानें तो अगले 2-3 महीनों में चीन की 60% आबादी महामारी से संक्रमित हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले चीन में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 31,378 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में हालिया मामलों की बात करें तो सप्ताह भर में यहाँ 149,666 मामले सामने आए है, जिनमें से 447 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
वैश्विक स्तर के आँकड़ों की बात करें तो पिछले 7 दिनों में दुनिया में 35 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। साथ ही, 10, 076 लोगों की महामारी के कारण मौत हुई है।