मध्य प्रदेश में बीना पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखने पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने इंडि गठबंधन और विपक्ष द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ हाल ही में की गई टिप्पणियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि मुंबई बैठक के बाद इंडि गठबंधन द्वारा सनातन विरोध का फैसला किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 के सफल आयोजन पर बात की। साथ ही हिंदू विरोधी टिप्पणियों को लेकर विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि वे सनातन को समाप्त करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में वापस ले जाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडि गठबंधन का नेता तय नहीं है पर यह सब सनातन-विरोध के लिए एक हुए हैं। एक तरफ भारत दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत विश्व मित्र के रूप में उभर रहा है। ऐसे में कुछ दल हैं जो देश और समाज को विभाजित करने में लगे हैं।
इंडि अलायंस के नेतृत्व पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। साथ ही उनको लगता है कि मुंबई में हुई बैठक के बाद गठबंध का हिडन एजेंडा तय किया गया है। यह छुपा हुआ एजेंडा भारत की संंस्कृति समाप्त करने का है। प्रधानमंत्री का कहना है कि गठबंधन का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इनकी नियत है कि भारत को जिस विचारों ने, जिन संस्कारों ने, जिन पंरपराओं को वर्षों से जोड़ा है उन्हें तबाह कर दो।
प्रधानमंत्री ने सनातन की शक्ति की बात करते हुए कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर रानी अहिल्याबाई ने देशभर में सामाजिक कार्य किए, देश की आस्था की रक्षा की उसे यह इंडि गठबंधन समाप्त करना चाहता है। यह सनातन की ताकत थी जिसके कारण रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों को यह कह पाई कि मैं झांसी नहीं दूंगी। जिस सनातन को गांधीजी ने जीवनभर माना, जिन श्रीराम भगवान ने उनको प्रेरणा दी। उनके आखिरी शब्द भी हे राम ही थे। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की बुराइयों के प्रति जागरूक किया, यह उस सनातन को खत्म करना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह सनातन की ताकत है कि स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त करने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे भारत मां की गोद में ही लेना है। सनातन संस्कृति महर्षि रविदास का प्रतिबिंब है। मां सबरी की पहचान है। सनातन ने वर्षों से देश को जोड़े रखा है और यह लोग इसे खंड खंड करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों और हिंदुओं को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले और तेज होंगे। आज यह लोग खुलकर सामने आ गए हैं। इन्होंने खुल कर बोलना शुरू कर दिया है। आगे यह हमले और बढ़ने वाले हैं। देश के कोने-कोने में बसे हर सनातनी, हर देशप्रेमी और देश की मिट्टी से प्रेम करने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सनातन को मिटाकर यह लोग फिर देश को एक हजार वर्ष की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें ऐसी ताकतों को अपना एकता से रोकना है।
जाहिर है कि हाल ही में डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के हिंदू विरोधी बयान के बाद इंडि गठबंधन के नेताओं ने लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी।
यह भी पढ़ें- सनातन-विरोधी बयानों से नुकसान होता देख स्टालिन ने डीएमके नेताओं को दी अडानी पर ध्यान देने की सलाह