प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। इस दौरे में पीएम मोदी गुजरात को ₹29 हज़ार, 600 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद में नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे एवं अहमदाबाद को वंदेभारत और मेट्रो की सौगात मिलेगी।
आज, अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में भव्य रोड शो कर जनता को सम्बोधित किया। जहाँ उन्होंने अपने भाषण में सूरत शहर को लोगों की एकजुटता और जनभागीदारी का उदाहरण बताते हुए कहा, “हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों। सूरत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है।”
पीएम मोदी ने कहा, “इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P, यानी ‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप’ की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत ‘4-P’ का उदाहरण है। ‘4-P’ यानि People, Public, Private Partnership, यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है।”
पीएम मोदी सूरत के बाद भावनगर पहुंचकर लगभग ₹6,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक ‘ब्राउनफील्ड बंदरगाह’ की आधारशिला रखना शामिल है।
सीएनजी टर्मिनल
इसकी लागत करीब ₹4 हजार करोड़ है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना ‘गुजरात मॉडल 2.0’ का ही एक हिस्सा है। इस टर्मिनल को विकसित करने के लिए चैनल और पोर्ट बेसिन में दो लॉक गेटों का निर्माण किया जाएगा। यहां 45 लाख कंटेनर की क्षमता वाली एक लिक्विड और ह्वाइट कार्गो टर्मिनल के साथ नौका सेवा टर्मिनल का भी विकास किया जाएगा।
सीएनजी परिवहन के लिए तट पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके फलस्वरूप भावनगर बंदरगाह की कार्गो क्षमता सालाना तौर पर 90 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ जाएगी। शाम 7 बजे के करीब अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।
गुजरात दौरे का दूसरा दिन: वंदेभारत एक्सप्रेस
गुजरात दौरे के दूसरे दिन सुबह करीब साढ़े दस बजे पीएम मोदी गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राजधानी गाँधीनगर और मुंबई के बीच शुरू की जा रही नई वंदेभारत एक्सप्रेस देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य दो नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जा रही हैं।
रेलवे अधिकारियों ने इसे आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा के एक नए युग की शुरुआत बताते हुए कहा, “वंदेभारत एक्सप्रेस कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है, जो यात्रियों को कवच तकनीक सहित अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करेगी।”
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “यह पहली वंदेभारत एक्सप्रेस है जो कवच से भी लेस है, जो एक स्वदेशी रूप से विकसित ‘ट्रेन टक्कर’ बचाव प्रणाली है । इस तकनीक को मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है, जिसके कारण इसकी लागत बहुत कम है।”
प्रधानमंत्री मोदी के इस दो दिवसीय दौरे ने चुनावी गलियारों में सरगर्मियां तो बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी और गुजरात मॉडल 2.0 की चर्चा ने भी जन्म लिया है ,जहाँ गुजरात राज्य विकास के मॉडल में एक कदम आगे बढ़कर दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है।