लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (अगस्त 2, 2023) को एनडीए सांसदों के एक समूह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांसदों को वर्ष, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय तैयारी शुरू करने की सलाह दी।
करीब 1 घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र से अधिक से अधिक संपर्क बना कर रखें और सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का फायदा भी लोगों तक पहुँचे। जनता को सरकार के कार्य की जानकारी होनी चाहिए।
जन संपर्क अभियान के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पूरे जोश के साथ काम करना है क्योंकि चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र भवन में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश के काशी और अवध क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों का समूह शामिल हुआ था। क्लस्टर -3 की बैठक के गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह और मेजबानी अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडे ने की है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप के सांसदों के साथ क्लस्टर -4 बैठकें भी की जो कि लगभग एक घंटे तक चली। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। मेजबान मंत्री प्रहलाद जोशी और वी मुरलीधरन पांडे थे और इस बैठक का आयोजन पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में किया गया था।
वहीं इससे पूर्व सोमवार(जुलाई 31, 2023) को प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ बैठकें की थी।
इस बैठक में भी प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों से लोगों के साथ अपने संबंधों को अधिकतम करने और उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में सूचित करने की सलाह दी गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें जिनका जमीनी स्तर पर प्रभाव हो।
यह भी पढ़ें- संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा है विपक्ष का असहयोगी रवैया
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए आगामी त्योहारों के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाने और लोगों के साथ सीधे संबंध स्थापित करने का प्रयास करने का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री ने सलाह दी कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में कॉल सेंटर की तर्ज पर एक केंद्र स्थापित करें और अपने कार्य का प्रचार करें। साथ ही प्रोफेशनल सोशल मीडिया टीम रख कर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देकर जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पैमाने पर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए, लेकिन हमारे लिए सिर्फ एक ही जाति है, वो है गरीब। हमें हर गरीब के कल्याण के लिए काम करना है।
वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के एनडीए सांसदों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन की 25 वर्षों की यात्रा अभूतपूर्व रही है और एनडीए इसे और आगे ले जाने का इरादा रखता है। एनडीए ने जो भी भूमिका निभाई है वह अभूतपूर्व है। हम मिलकर 2024 में जीत सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में जीत पर जोर दिया। उनका कहना है कि एनडीए सरकार ने बीते 9 वर्षों की सत्ता में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उनका कहना है कि अगर हम यूपीए सरकार के 10 वर्ष और हमारी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों की तुलना करें तो हमने बुनियादी ढांचे के विकास में अभूतपूर्व काम किया है और यह काम हर घर तक पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी ने एनडीए सांसदों को अलग-अलग क्षेत्रों के 11 समूहों में बांटा है और प्रधानमंत्री उन सभी के साथ बैठकें ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A में ‘ट्रस्ट इश्यूज’: पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर शरद पवार से घबराया विपक्ष