प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ पांच नई वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर, रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और मुंबई-मडगांव वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ अब देश के 23 राज्यों में वन्दे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उन्हें जनता से जुड़ने के मन्त्र बताए। प्रधानमंत्री ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सामाजिक परिवर्तन के साथ जनता में विश्वास पैदा करने के नए तरीके बताए।
प्रधानमंत्री ने बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत की जानकारी मुझे मिल रही है। PM मोदी ने भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति कार्यकर्ताओं को बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना बड़ा कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम आज हो रहा है इतना बड़ा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री ने कई कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब दिया। एक कार्यकर्ता ने पूछा कि बूथ स्तर पर राजनीति और सामाजिक जुड़ाव के विषय में सवाल किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं को राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यकर्ता की तरह कार्य करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर उतर कर कार्य करते हैं ना कि एसी कमरे में बैठ कर फतवे निकालते हैं।
प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला जैसी योजनाओं का श्रेय बूथ स्तर पर दिए गए सुझावों को दिया। प्रधानमंत्री ने लोगों से जुड़ने को लेकर कई तरीके समझाए। प्रधानमंत्री ने समझाया कि गाँवों के अंदर एक ब्लैक बोर्ड बनाकर उस पर भाजपा और केंद्र सरकार के विषय में सकारात्मक खबरों को लगाया जाए। इससे गाँव के लोगों को नई जानकारियाँ भी मिलेंगी और साथ ही स्थानीय नेताओं में विश्वास भी बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री ने बूथ कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें सामाजिक नेता बनना है, सेवा पर जोर देना है। प्रधानमंत्री ने भाजपा के मैगज़ीन और अखबारों को बारी-बारी से घरों में बांटने की बात कही। प्रधानमंत्री ने तकनीक के जरिए भी लोगों से जुड़ने के रास्ते बताए। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती के सीजन में लोगों को इकट्ठा करके उनकी खाद यदि एक ही गाड़ी से गाँव में लाई जाए तो लाने-ले जाने का खर्चा भी बचेगा और कार्यकर्ता की पहचान भी लोगों में बढ़ेगी।
इसी तरह प्रधानमंत्री ने कई सामाजिक कार्यों के जरिए भी कार्यकर्ताओं को लोगों से जुड़ने के उपाय बताए, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सभी घरों से पुरानी किताबों कि इकट्ठा करके ऐसे बच्चों में बाँट सकते हैं जो कि इन्हें खरीदने में अक्षम हैं। इससे अशिक्षा भी दूर होगी और पार्टी का काम भी होगा। उन्होंने अपने भी कुछ अनुभव भी साझा किए।
प्रधानमंत्री ने बताया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान आंगनवाड़ी पर किए गए कामों को बताया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों को मौसम के अनुसार चना, बेर और अंगूर जैसे फल खिलाते रहेंगे तो इससे कुपोषण तो दूर होगा ही, साथ ही बच्चों के अभिभावकों में कार्यकर्ता के प्रति विश्वास जागेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को समाजसेवक की तरह काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने लगातार ज्यादा कार्य की इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने गाँव, शहर और महानगर सभी को 2047 तक विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सोलर को बढ़ाने की बात करके अपनी पहुँच बढ़ा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि उनके इलाके में कोई भी बच्चा स्कूल न छोड़े। यदि कोई बच्चा आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल छोड़ रहा है तो उसकी सहायता के लिए प्रयास करें। प्रधानमंत्री ने कुपोषण से लड़ने के लिए निजी कार्यक्रमों को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने की बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति बनाई गई है, इसमें बच्चों को सिखाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर सकते हैं कि हम उन्हें किसी दिन बाहर की दुनिया दिखाएं। उन्हें पेड़ों के बारे में बताए। उन्हें मिट्टी से घड़ा कैसे बनता है ये भी दिखाएँ। उन्होंने भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से कहा की वह जनजीवन से जुड़ें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं को शत प्रतिशत पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने वाले को अन्य योजनाओं को लाभ दिलाया जाए, उसे आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया। लोगों में विश्वास बढ़ाया जाए। जिस भी योजना का लाभ जिस व्यक्ति को मिलना चाहिए, उसे दिलाया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नमो एप और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को बताया कि वह तुलनात्मक रूप से लोगों को समझाएं कि पहले कितनी समस्याओं से लोगों को गैस कनेक्शन मिलता था और अब कितनी आसनी हो गई है। इसी तरह वह अनेकों योजनाओं को लोगों को समझा सकते हैं।
इसी तरह उन्होंने नल से जल जैसी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने को कहा। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की एक कार्यकर्ता द्वारा सामजिक न्याय पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग मात्र भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण का यह तरीका महाविनाशक है, यह देश में तबाही लाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा रास्ता तुष्टिकरण नहीं है, हमारा रास्ता संतुष्टीकरण का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिजली और नल जैसी योजनाओं को सभी तक पहुँचाया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ जातियों पर विशेष ध्यान दिया और कुछ को बर्बाद किया। कई जातियों को पीछे छोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री ने दक्षिण के कई राज्यों की उपेक्षित जातियों का नाम भी बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाली विश्वकर्मा योजना की बात की। प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवारों को आरक्षण दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे राजस्व बढेगा वैसे वैसे मदद बढ़ती जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर भी बात की। उन्होंने एक कार्यकर्ता को इस पर जवाब दिया।
तीन तलाक और UCC पर क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक़ का पक्ष लेने वाले मुस्लिम बेटियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस बेटी को तीन तलाक के आधार पर घर से निकाल दिया जाए तो पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई मुस्लिम राष्ट्रों ने भी इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। उन्होंने इसके लिए मिस्र और पाकिस्तान का उदाहरण भी दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है और राजनीतिक दल इसका फायदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक परिवार में एक सदस्य के लिए एक कानून और दूसरे के लिए अलग कानून हो तो ऐसी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान में समान नागरिक अधिकार की बात की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटबैंक के भूखे लोग यूनिफार्म सिविल कोड नहीं लाना चाहते। उन्होंने कहा कि यदि यह दल मुस्लिमों के हितैषी होते तो मुस्लिम शिक्षा और अन्य सभी क्षेत्रों में पीछे क्यों होते? उन्होंने पसमांदा मुसलमानों को बराबरी के हक ना मिलने की भी बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए काम नहीं किया गया इसलिए यह पिछड़ गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बी भाजपा कार्यकर्ता जब तथ्यों और तर्को के साथ मुसलमानों के बीच जाएंगे तब वह जरूर सुनेगे। प्रधानमंत्री ने एक कार्यकर्ता द्वारा महागठबंधन पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर गुस्सा नहीं बल्कि दया करने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों में आज जितनी छटपटाहट है, इतनी पहले नहीं थी। एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसने वाले एक साथ हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 में भाजपा की प्रचंड विजय तय है। इसलिए विपक्षी दलों ने यह तय किया है वह जनता को गुमराह करके कैसे भी सत्ता हासिल की जाए।
प्रधानमंत्री ने मुफ्त योजनाओं वाली गारंटियों की बात भी की। उन्होंने कहा कि यह दल भ्रष्टाचार की गारंटी हैं। प्रधानमंत्री ने बीते दिनों पटना में हुई बैठक को लेकर कहा कि जब आप उनकी बैठक के फोटो को देखेंगे तो पता चलेगा कि यह सब मिलकर कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले कर चुके हैं। इसमें कॉन्ग्रेस अकेले ही लाखों करोड़ के घोटाले कर चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हेलिकॉप्टर से लेकर सबमरीन तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें कॉन्ग्रेस ने घोटाला न किया हो। उन्होंने राजद पर भी निशाना साधते हुए चारा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला और पशु शेड घोटालों के नाम गिनाए। प्रधानमंत्री ने द्रमुक पर सवा लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप, तृणमूल कॉन्ग्रेस पर 23 हजार करोड़ से अधिक की सम्पत्ति इकट्ठा करने के आरोप होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग कभी घोटालों को भूल नहीं सकते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इन पार्टियों के घोटाले का मीटर बनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर विपक्षी दलों की घोटालों की गारंटी है तो मोदी की भी यह गांरटी की है कि हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई होगी। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है उसका हिसाब हो कर रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा की विपक्षी दलों का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से बचना है।
प्रधानमंत्री ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग जेल हो कर आए हुए लोगों से मिल रहे हैं जिनको आगे जेल जाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी परिवार के बेटे बेटी का विकास करना हो तो कॉन्ग्रेस को वोट दीजिए। यदि मुलायम सिंह यादव के बेटे का भला करना हो तो उन्हें वोट दीजिए, यदि लालू परिवार का भला करना हो तो राजद को वोट दीजिए, यदि अब्दुल्ला परिवार का भला करना हो तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए। आपको केसीआर का भला करना हो तो BRS को वोट दीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आपको अपने बच्चे बच्चियों का भला करना है तो आप भाजपा को वोट दीजिएगा।
प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण लोगों को हुई बचत के विषय में भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना और यूक्रेन-रूस से के बीच युद्ध के बाद भी महंगाई नहीं बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 वाली कॉन्ग्रेस सरकार होती तो आज डाटा का बिल 6,000 रुपए से अधिक होता, लेकिन आज यह 200-300 रुपए है। LED लगाने से भी लोगों को बचत हुई है। जन औषधि की वजह से लोगों को सस्ते में दवाई मिल रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना की वजह से 80,000 करोड़ रुपए की बचत गरीबों को हुई है। प्रधानमंत्री ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर भी विपक्ष शासित राज्यों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले दो वर्षों में दो बार पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी घटा चुकी है लेकिन जहाँ भाजपा सरकार नहीं है वह कीमतें नहीं घट रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्यों में 100 रुपयों से कम में पेट्रोल मिल रहा है, केरल तेलंगाना बिहार में 100 रुपए से ऊपर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की कॉन्ग्रेस सरकारों में यह नीति थी कि पहले किसानों को समस्या में पड़ने दो और बाद में कर्जमाफी की फसल काटो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब केंद्र सरकार की किसानसम्मान निधि योजना से 2.25 लाख करोड़ धनराशि पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद सब्सिडी में भी २ लाख करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की है।
उन्होंने अमेरिका, चीन, ब्राजील और बांगलादेश में यूरिया की ऊंची कीमतों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि देश में 270 रुपए से कम में यूरिया मिलता है क्योंकि सरकार इसका बोझ उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर है। भाजपा देश के संसाधन बढ़ाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए कमल ही सबकुछ है। हमें कमल की पहचान बढानी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि लोगों ने एक स्थिर सरकार चुनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इन्हीं संदेशों के साथ हर बूथ पर अपनी पहुँच बढ़ानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलकर विदेश यात्रा की थकान मिट गई।