प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (अक्टूबर 3, 2023) को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर पहुँचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के जरिए 27,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को देश को समर्पित किया है। इसमें एनएमडीसी का ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट भी शामिल है जिसका कांग्रेस द्वारा विरोध किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास की आधारशिला रखी गई। जगदलपुर और दांतेवाड़ा की डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण भी किया। वहीं, तारोंकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। परियोजनाओं को लोकार्पण कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का स्वप्न तब पूरा होगा जब हर प्रदेश, हर जिला और हर गांव विकसित हो। उन्होंने कहा, बस्तर में जो स्टील बनेगा उससे हमारी सेना मजबूत होगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्टील प्लांट पर निजीकरण के आरोप लगाकर कांग्रेस द्वारा विरोध करने पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में आज के देश के आधुनिकतन स्टील कारखाने का लोकार्पण हो रहा है पर न तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आए, न उपमुख्यमंत्री आए। यहां तक कि कांग्रेस सरकार के एक भी मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से कोई व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ इसके दो कारण है। पहला, सरकार जाने की चिंता के कारण वो उसको बचाने में जुटे हुए हैं। दूसरा कारण मोदी है, कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है इसलिए वो भाग जाते हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से बस्तर की उपेक्षा करती आई है। बीजेपी द्वारा यहां कई विकास कार्य किए गए हैं। कांग्रेस की तुलना में बीजेपी यहां के आदिवासियों के लिए पांच गुना अधिक बजट जारी करती है। कांग्रेस ने राज्य को झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार ही दी है। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के लोगों ने तय कर लिया है कि और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो (अब और नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे)।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जारी जातिगत सर्वेक्षण पर भी कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया। जातिगत सर्वेक्षण पर राहुल गांधी और कांग्रेस के नारे को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इन्होंने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। यह कह रहे हैं कि जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं कि इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है और गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस, हिन्दुओं को बांटकर देश को बांटना चाहती है। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब है। मोदी सरकार गरीबों की भलाई में लगी है चाहे वो गरीब हो, पिछड़ा। अगर गरीब का भला होगा तो देश का भी भला होगा।
जातिगत सर्वेक्षण और जितनी आबादी, उतना हक के नारे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे। वे कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है और उसमें भी मुसलमान का है। पर अब कांग्रेस का कहना है कि आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर किसका हक होगा। अगर आबादी के हिसाब से ही होना है तो यह भी कांग्रेस ही बता दे कि पहला हक किसका होने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रश्न किया कि कांग्रेस बता दे कि क्या वह अल्पसंख्यकों को हटाना चाहती है? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आना चाहिए और अपने सभी अधिकार लेने चाहिए?
विदेशी दखल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं को कोई नहीं पूछ रहा है न ही यह सब देखकर उनके बोलने की हिम्मत होती है। कांग्रेस को आउटसोर्स किया गया है। कांग्रेस को अब ऐसे लोग चला रहे हैं जो देश विरोधी ताकतों के साथ मिले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- मनोज झा का समाजवाद प्रेम हिंदू विरोधी एजेंडे का ही हिस्सा है