जी-7 एवं क्वाड बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के अहम दौरे पर है। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद फिजी पहुँचे। जहां उन्हें फिजी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ नामक सर्वोच्च उपाधि से सम्मानित किया। साथ ही ‘रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ’ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को ‘एबाक्ल’ देकर सम्मानित किया है। यह एक प्रकार का उपकरण है जो उनकी स्थानीय संस्कृति में अत्याधिक महत्व रखता है।
पीएमओ इंडिया द्वारा यह जानकारी ट्वीटर पर शेयर कर लिखा गया है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री मोदी को एबाक्ल भेंट किया है। यह पलाऊ लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो नेतृत्व और ज्ञान का प्रतीक है।
मेट्रोपोलिटियन म्यूजियम ऑफ आर्ट ने इंडिया को लौटाई भारतीय कलाकृतियाँ
वहीं इससे पहले पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। प्रशांत द्वीप के देशों की एकता एवं साउथ एशियाई देशों की अगुआई करने के लिए पापुआ न्यू गिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के समिट को संबोंधित किया गया। इसमें उन्होंने भारत के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि जब सबने साथ छोड़ दिया था तब भारत ने छोटे-छोटे देशों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।