प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) पर भारत सरकार ‘आयुष्मान भव’ स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रही है। कार्यक्रम 17 सितम्बर, 2023 से 2 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाला है। दो हफ़्तों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार पूरे भारत में कई लाभार्थी योजनाएं लागू करेगी।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “हमने तय किया है कि ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत हम 1,17,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर ‘आयुष्मान मेला’ आयोजित करेंगे, जहां सभी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का इलाज किया जाएगा। इसमें 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे। सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अपने परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। ‘स्वच्छता अभियान’ अस्पतालों और डिस्पेंसरी सहित देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में भी चलाया जाएगा। इसके अलावा जिन गांवों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं, जो टीबी और कुष्ठ रोग से मुक्त हैं और जिनमे कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड 100% है, उन गांवों को ‘आयुष्मान ग्राम’ घोषित किया जाएगा।”
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और ऐसे कार्यक्रमों की मजबूत पहुंच के लिए इस कार्यक्रम को बार-बार चलाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से तीन मुख्य बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान सभा। बता दें कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: गर्भवती महिलाओं का सम्मान
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यक्रम कर सेवा प्रदान की जा रही हैं। इससे पहले वर्ष 2022 यानी पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर टीबी की बढ़ती समस्या पर ज़ोर दिया गया था। जहाँ पूरी दुनिया का टीबी को ख़त्म करने का लक्ष्य 2030 हैं वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने टीबी को ख़त्म करने का लक्ष्य 2025 बनाया है।
इसके साथ ही हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 सितम्बर को आयुष्मान भव अभियान के आगामी उद्घाटन की घोषणा की। अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में लक्षित लाभार्थियों तक स्वास्थ्य योजनाओं की जल्द से जल्द डिलीवरी सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़े: G20 में दिखी भारत की सॉफ्ट पावर