प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौर पर रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कॉन्ग्रेस (संसद) की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी कॉन्ग्रेस (संसद) के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पीएम मोदी को अमेरिकी संसद में बुलाने के लिए आधिकारिक पत्र भी जारी किया है।
इस पत्र में लिखा है कि यह उनका (अमेरिकी संसद) सौभाग्य है कि पीएम मोदी 22 जून, 2023 को कॉन्ग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
अमेरिकी संसद के स्पीकर केविन मैक्कार्थी के निमंत्रण में अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 वर्ष पहले के एक संबोधन का भी जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी ने जो सात साल पहले भाषण दिया था, उसने ‘एक स्थायी प्रभाव छोड़ा’ और भारत और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को बहुत मजबूत किया है।
PM मोदी की पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा की मेजबानी करने वाले हैं। हालाँकि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में पहले भी कई बार अमेरिका का दौरा किया है लेकिन उन्हें ‘राजकीया यात्रा’ नहीं कहा गया था।
यह भी पढ़ें: युद्ध समय की माँग नहीं: PM नरेंद्र मोदी के बयान का अमेरिका ने किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले, अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि वह भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि दोनों देशों के बीच साझेदारी न केवल अमेरिका और भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है।