आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मौखिक साक्ष्य दर्ज करने के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और शिकायतकर्ता जय अनंत को 26 अक्टूबर को बुलाया है। उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत की थी। संभावना जताई जा रही है कि महुआ मोइत्रा मामले में 26 अक्टूबर को ऐथिक्स कमेटी (आचार समिति) की बैठक होनी है और बैठक में निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्री साक्ष्य भी पेश कर सकते हैं।
‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ का मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी में पहुंच गया था, जिसमें विभिन्न दलों की 15 सदस्यीय कमेटी अब इस मामले की जांच करेगी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसको लेकर शिकायत की थी और मांग की थी कि महुआ मोइत्रा के संसदीय आचरण की जांच कराई जाए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट और घूस लिए थे।