पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) शंघाई शिखर सहयोग की बैठक के लिए भारत का दौरा करेंगे। इस बैठक का आयोजन मई माह में गोवा में होना है जहां बिलावल भुट्टो पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
भारत वर्ष 2022-23 के लिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का मेजबान है। भारत ने जनवरी माह में पाकिस्तान समेत सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था। अब पाकिस्तान की तरफ से इस में सहभागिता के लिए पुष्टि कर दी गई है।
यह बैठक 4-5 मई को गोवा में होगी। भारत ने पाकिस्तान, चीन के अतिरिक्त रूस, कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों को भी इस बैठक के शामिल होने के किए न्योता भेजा गया था। भारत की अध्यक्षता वाले इस वर्ष में ईरान को भी SCO के सदस्य का दर्जा मिल जाएगा।
इससे पहले मार्च माह में भारत द्वारा आयोजित सदस्य देशों के मुख्य न्यायाधीशों की बैठक में भी पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने हिस्सा नहीं लिया था। पाकिस्तान लम्बे समय से कश्मीर और अनुच्छेद 370 का राग अलापता रहा है। भारत में होने वाली विदेश मंत्रियों की इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज बलोच ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा पर पुष्टि करते हुए कहा कि वह 4-5 मई को गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की शंघाई सहयोग संगठन के चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इससे पहले वर्ष 2011 में कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत आया था। 2011 में पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा शान्ति वार्ता के लिए किया था। हिना रब्बानी खार इस समय भी पाकिस्तान में विदेश मामलों की राज्य मंत्री हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान वर्तमान में भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पिछले दिनों एक समाचार चैनल से साक्षात्कार में कहा भी था कि हमने अपना सबक सीख लिया है, हम भारत के साथ शांति चाहते हैं।
हालाँकि, पाकिस्तान की दो प्रमुख पार्टियों, पाकिस्तान मुस्लिम लीग और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के गठबंधन की सरकार में इस मामले पर अलगाव देखा गया था, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया था।
इसी वर्ष भारत में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों के राष्ट्रप्रमुखों की शिखर बैठक भी होनी है। भारत इसके लिए भी पकिस्तान के प्रधानमन्त्री शहबाज शरीफ को न्योता भेज रहा है। इसकी पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने जनवरी माह में की थी, शहबाज शरीफ अगर भारत की यात्रा करते हैं तो पिछले 9 वर्षों में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा होगा।
इससे पहले शहबाज शरीफ के बड़े भाई और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए थे। पाकिस्तान के अतिरिक्त चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी भारत की यात्रा करने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: भारत ने PAK के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भेजा बुलावा