पाकिस्तान में उच्च शिक्षा आयोग ने इस्लाम का हवाला देते हुए वहाँ के विश्वविद्यालयों में होली खेलने पर बैन (Pakistan Holi Ban) लगा दिया है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित कायदे-ए-आजम विश्वविद्यालय (QAU) के छात्रों का 12 जून को होली मनाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ था। इस यूनिवर्सिटी के ट्विटर अकाउंट ने होली मनाने वाले छात्रों का ये वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो का कैप्शन कुछ इस तरह से था, ‘कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय इस्लामाबाद, पाकिस्तान में होली समारोह। पाकिस्तान में सबसे बड़ा होली उत्सव।’
इसके कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने पाकिस्तान की ‘इस्लामिक पहचान’ को खतरे में डालने वाले ऐसे समारोहों या त्योहारों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कार्यक्रम का आयोजन मेहरान स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से किया गया था जो कि यूनिवर्सिटी का गैर-राजनीतिक सांस्कृतिक संगठन है।
इस वीडियो के बाद पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने 20 जुलाई को एक आदेश जारी किया जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान में होली खेलने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है और इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार की काफी आलोचना हो रही है।
आदेश में कहा गया है कि “कॉलेज के कैंपस में इस्लामिक मूल्यों को ख़त्म करने वाली कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। और इस तरह का एक उदाहरण हिंदू त्योहार होली है। इस त्योहार की वजह से देश की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।”
इसके साथ ही कमीशन ने इस पर बैन का ऐलान कर दिया। अब इस आदेश का कुछ छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं।
इस साल मार्च के महीने में पाकिस्तान के लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में होली खेल रहे हिन्दू छात्रों पर हमले किए गए थे। ये हमला इस्लामी जमीयत तुलबा नाम के एक कट्टरपंथी संगठन ने किया था। इस हमले में 15 छात्र घायल हो गए थे।
पाकिस्तान में आये दिन हम अल्पसंख्यकों की खबरें सुनते है और उनपर हो रही क्रूरता को भी देखते हैं। विभाजन के बाद इस्लामी तौर तरीक़ों पर चलने वाले पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति दिन प्रति दिन बदहाल हो रही है। अब वहां सभी शैक्षणिक संस्थानों में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाना भी इसी का एक उदाहरण है।
एक ये बात भी ध्यान देने वाली है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों की संख्या वहाँ की कुल आबादी में 14% से ज्यादा थी, मगर अब वहां पर 5% हिंदू भी नहीं बचे हैं।
अरब सागर में बसी गाजी की रूह ने कराची को बिपरजॉय तूफान से बचाया, जानिए क्या बोले पाकिस्तानी