आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान का शहर कराची ईद-उल-अजहा के मौके पर नकदी के गम्भीर संकट से जूझ रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बकरीद पर कुर्बानी के लिए जानवरों को खरीदने के लिए लोग नकदी का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहते हैं लेकिन शहर के एटीएम मशीनों में नकदी ही नहीं है।
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने हुकूमत से शिकायत की है कि एटीएम सेवाएँ आमतौर पर ईद के मौके से पहले ही बन्द कर दी जाती हैं। इस समस्या से जूझ रहे कई व्यक्तियों ने जियो न्यूज को बताया कि वे आज यानी 29 जून, 2023 की सुबह से कई बार एटीएम जा चुके हैं लेकिन वहाँ नकदी नहीं है। उन्होंने बताया कि ईद से पहले ही एटीएम खराब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी के चलते दिल्ली स्थित ‘पाकिस्तानी उच्चायोग के स्कूल’ पर लगा ताला
हालाँकि, न्यूज रिपोर्ट का कहना है कि ईद से ठीक पहले एटीएम के काम न करने या कैश खत्म होने की लगातार शिकायतें आती रहती हैं। अब यह आम बात हो गई है क्योंकि लोग कुर्बानी के लिए जानवरों का भुगतान अक्सर नकदी में करते हैं और इसके लिए वे एटीएम से एक साथ बड़ी रकम निकालते हैं।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बेलआउट का फैसला एक-दो दिन में आ जाएगा।
बता दें कि 30 जून को समाप्त होने वाले बेलआउट कार्यक्रम के साथ, पाकिस्तान ने 1 जुलाई से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट को भी संशोधित किया है।
यह भी पढ़ें: रुस से कच्चा तेल खरीदने निकला था पाकिस्तान, भारतीय व्यापारियों ने बना लिया मुनाफा