आम आदमी पार्टी को लेकर न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने ऑपरेशन शीशमहल की ही तरह अब ‘ऑपरेशन पाप’ नाम से नया खुलासा किया है।
न्यूज चैनल ने इस ऑपरेशन में दावा किया है कि उसके हाथ एक ऑडियो टेप लगी है कि जिसमें आप के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान (Kapil Sangwan) उर्फ नंदू के बीच रंगदारी को लेकर बातचीत हुई है।
टाइम्स नाउ नवभारत के मुताबिक आप विधायक नरेश बालियान, गैंगस्टर कपिल सांगवान को कारोबारियों का नंबर देता था और उनसे रंगदारी वसूल करवाता था। बाद में वसूली की रकम की हिस्सेदारी भी तय होती थी जिसमें 70 और 30 के अनुपात में रकम बांटी जाती थी।
न्यूज चैनल का कहना है कि उनके इस खुलासे में गैंगस्टर कपिल सांगवान ने रंगदारी की बात कबूली है। गैंगस्टर कपिल ने माना है कि नरेश बालियान उसे नंबर देते थे और रंगदारी वसूलने को कहते थे।
गैंगस्टर सांगवान ने क्या कहा?
टाइम्स नाउ के अनुसार गैंगस्टर कपिल सांगवान ने एक ऑडियो में कहा है कि “विधायक नरेश बालियान ने ही गुरुचरण का और पूरन स्टोर का नंबर दिया था। उसने कहा था, पहले गुरुचरण बिल्डर का मैटर सॉल्व हो जाएगा फिर पूरन स्टोर के पास फोन करेंगे। इसने ही प्रोवाइड कराई थी फोटो और ऑफिस का एड्रेस कि किस टाइम जाता है।”
भाजपा ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिख कर शिकायत की है। उन्होंने पत्र में आप विधायक नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के सम्बन्धों की CBI जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ‘शीशमहल में रहने वाला कट्टर भ्रष्टाचारी, शराब घोटाले का सरगना’, गालीबाज केजरीवाल को केन्द्रीय मंत्री ने दिखाया आईना