बीते शुक्रवार (02 जून, 2023) को ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आगे आए हैं।
वीरेन्द्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्टिटर अकाउंट पर इन अनाथ बच्चों को गुरुग्राम के ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ में मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है।
वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि “यह तस्वीर हमें लम्बे समय तक डराती रहेगी। दु:ख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ में मुफ्त शिक्षा दूंगा।”
वीरेन्द्र सहवाग ने घायलों के मददगारों की भी सराहना की है। उन्होंने लिखा कि “उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूँ जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं और अपनी इच्छा से रक्तदान करने वाली मेडिकल टीम और वॉलंटियर्स को भी।”
इस भीषण हादसे से पूरा देश व्यथित है। अब चिन्ता मृतकों के परिजनों के जीवनयापन की है जिसके लिए केन्द्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा भी की है।
इसी बीच देश के दिग्गज उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भी इस हादसे में अनाथ हुए बच्चों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। गौतम अडाणी ने इस रेल दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि “जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।”
घायलों की मदद के लिए रात भर लगी रही कतार
रेल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों की मदद के लिए रात भर स्थानीय लोग अस्पताल के भीतर रक्तदान के लिए लम्बी कतारों में खड़े रहे। डॉक्टर्स ने बताया कि एक रात में 3,000 ब्लड यूनिट का जमा हो गई। सोचिए, ब्लड इतना इक्ट्ठा हो गया कि अस्तपाल से ब्लड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए भी भेजा गया।
यह भी पढ़ें: बालासोर रेल हादसा: ‘कवच’ पर सवाल उठाना कितना सही?