ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (जून 2, 2023) की शाम को भीषण ट्रेन हादसे की घटना सामने आई है। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में अब तक 288 से अधिक लोगों की मौत एवं 900 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना आई है। पिछले 15 घंटों से जारी रेस्कयू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है और व्यवस्थाओं को पुनः ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे की जानकारी देते हुए रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, “पीएम खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे। हादसे में दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कटक, बालासोर और घटनास्थल के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। 39 ट्रेन डायवर्ट रूट से शुरू की गई है और जो इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार हैं उन पर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
बताया जा रहा है कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरने के बाद यह डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए जिससे इसके सभी डिब्बे पलट गए। वहीं जानकारी है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए जिसके कारण मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई है।
वहीं, हादसे के बाद भी कई लोग पटरी से उतरे डिब्बों में फंस गए जिनकी स्थानीय लोग और आपातकालीन सेवाकर्मियों द्वारा मदद की जा रही थी। हादसे की भीषणता देखते हुए बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुँच रहे हैं। वहीं, ओडिशा के मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि करीब 50 एंबुलेंस मौजूद हैं पर घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं।
ओडिशा सरकार ने बालासोर में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के भयानक हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि शनिवार के दिन प्रदेश में कोई राजकीय कार्य नहीं किया जाएगा।
हादसे की भीषणता देखते हुए तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी टीमें बालासोर के लिए रवाना कर दी हैं। साथ ही, मौके पर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की चार टुकड़ियाँ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 9 टुकड़ियाँ और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं। दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है।
ICU में पंजाब की अर्थव्यवस्था, प्रचार पर भगवंत मान ने फूंके ₹38 करोड़
सरकार की ओर से सभी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं-
- हावड़ा हेल्पलाइन नंबर: 033-26382217
- खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 & 9332392339
- बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 & 7978418322
- शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746
इस रेल हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
वहीं, मौके पर पहुँचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। रेल मंत्री ने कहा कि मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और मंत्रालय को घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके साथ ही पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी।
इसके साथ ही इस्तीफे की माँगों के बीच रेल मंत्री ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। लोगों को बचाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस लोगों की जान बचाने और राहत कार्य पर रखें।”
ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक्शन मोड में है और उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है। साथ ही वंदेभारत ट्रेन का एक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाकर घटनास्थल की जानकारी लेंगे हैं। सबसे पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल में घायलों से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। पीएमओ के मुताबिक, घायलों के लिए 50,००० रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
इसी बीच भारतीय सेना के ओर से भी जानकारी मिली है कि भारतीय सेना को घायल नागरिकों की निकासी और उपचार में सहायता के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। बचाव दलों को अलग-अलग जगहों से घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि वे जल्द से जल्द बचाव कार्य में मदद कर सकें।
प्रत्यक्षदर्शियों का घटना को लेकर कहना है कि यह उनके द्वारा देखा गई यह अब तक का सबसे बड़ी दुर्घटना है। घटनास्थल पर पटरियाँ खून से सनी हुई हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। सरकार और प्रशासन मौत के आंकड़े को बढ़ने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं।