हरियाणा के नूंह में हिन्दू विरोधी हिंसा के बाद पुलिस जांच में जुटी है। इसी कड़ी में नूंह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
इस हिंसा में शामिल ओसमा उर्फ पहलवान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी के पांव में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि साम्प्रदायिक दंगों में चल रही कार्रवाई के बीच मंगलवार (22 अगस्त, 2023) को एक आरोपित को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी थी। यह मुठभेड़ जिले के टौरू क्षेत्र में हो रही थी जिसमें आरोपित के पैर में पुलिस की गोली लग गई।
बता दें कि निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा में संलिप्त आरोपी ओसामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी नल्हड़ आगजनी में शामिल था। जानकारी के अनुसार, आरोपी के पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक खाली रौंद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
ज्ञात हो कि 31 जुलाई, 2023 को मेवात के नूंह में हिंसक दंगे सामने आए थे। इस दौरान हिंदूओं की बृजमंडल यात्रा पर समुदाय विशेष की भीड़ द्वारा हमला किया गया था। बृजमंडल यात्रा पर हमले का कारण उसमें गो-रक्षकों की सहभागिता थी। गिरफ्तार किए गए दंगाइयों ने पुलिस से पूछताछ में यह खुलासा किया था कि वह गो-रक्षकों पर हमले की तैयारी पहले से कर रहे थे और नासिर-जुनैद का बदला हिन्दुओं को मारकर लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: मेवात दंगा: गोरक्षकों को मारने के इरादे से पहुंचे थे सलीम, साबिर, अशफाक और अल्ताफ, पुलिस के सामने स्वीकारा