देश की जीडीपी में 7% और कुल निर्माण गतिविधि में आधा हिस्सा रहने वाले ऑटो उद्योग के लिए नवम्बर का माह राहत लेकर आया है। कोरोना महामारी से उपजी मंदी और आपूर्ति की समस्या झेल रहे उद्योग को नवम्बर माह में भारतीय बाजार में हुई गाड़ियों की बिक्री ने रिकॉर्ड कायम किया है।
कुल 23.8 लाख वाहनों की बिक्री के साथ ही ऑटो उद्योग ने बड़े पैमाने पर निर्यात भी किया। सामान्य रूप से सितम्बर-अक्टूबर में त्योहार के सीजन के बाद देश का ऑटो उद्योग धीमा पड़ जाता है परन्तु इस बार बाजार में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली। बल्कि ऑटो उद्योग के इतिहास में आज तक की सर्वाधिक बिक्री बाजार ने हासिल की। बिक्री का यह आँकड़ा FADA ने जारी किया है।
कारों एवं दुपहिया वाहनों की बिक्री के साथ ही ट्रैक्टर और मालवाहक वाहनों की भी बिक्री बढ़ी है। इन वाहनों की बिक्री से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि ऑटो के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र भी बढ़त पर हैं जिससे आपूर्ति पूरी करने के लिए मालवाहक और वाहनों की बिक्री हो रही है।
ऑटो उद्योग के लिए कैसा रहा नवम्बर माह?
नवम्बर माह में कुल 23.8 लाख वाहन बिके। जिनमें 18,47,708 दुपहिया 3,00,922 कारें और 79,369 कमर्शियल वाहन बिके। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अहम भूमिका निभाने वाले तिपहिया वाहनों की भी काफी बिक्री हुई।
वाहनों की बिक्री के सम्बन्ध में यह बात भी ध्यान देने वाली है कि बाजार अब कोरोना महामारी से पहले के स्तर को छू रहा है। जबकि दुनिया भर में कारों और अन्य वाहनों में लगने वाले चिप की भारी कमी है। बाजार पहले के स्तर को छूने के साथ ही अब आगे भी बढ़ रहा है।
नवम्बर 2022 में कुल वाहन बिक्री का आँकड़ा पिछले नवम्बर 2021 से 25.71% अधिक रहा। जबकि वर्ष 2020 के नवम्बर माह के मुकाबले यह आँकड़ा 21% अधिक रहा। अगर इसकी तुलना कोरोना के पहले के आँकड़ों से करें तो वर्ष 2019 के नवम्बर माह में 23.4 लाख वाहन बिके थे, नवम्बर 2022 का आँकड़ा 1.52% अधिक रहा।
कृषि क्षेत्र और उद्योगों में तेजी का संकेत
वाहनों की बिक्री से ऑटो उद्योग ही नहीं बाकी क्षेत्रों में भी वृद्धि के अनुमान लगाए जा सकते हैं। यदि उद्योग धंधों से जुड़े वाहनों की बात करें तो नवम्बर माह में 79,369 माल और सवारी ढोने वाले वाहन बिके जिनसे संकेत मिलता है कि देश में ढुलाई के क्षेत्र में माँग लगातार बनी हुई है।
वहीं, कृषि क्षेत्र की बात करें तो 77,993 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। देश में रबी फसल के समय आधुनिक मशीनों की माँग ने ट्रैक्टरों की बढ़ी हुई माँग को दर्शाया है। अक्टूबर 2022 में 53,622 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई फसल सीजन आने के साथ ही लगातार कृषि सम्बन्धी उपकरणों की बिक्री बढ़ी है।