राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार (जुलाई 17, 2023) को मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी संगठन सूफा के ठिकानों पर छापा मारा। सूफा (SUFA) नाम के इस आतंकी संगठन का नाम कपिल राठौड़ और तरुण सांखला हत्याकांड में सामने आया था। एनआईए की टीम ने राष्ट्रद्रोही संगठन सूफा के मास्टर माइंड इमरान की संपत्ति अटैच कर ली है।
साल 2022 में सूफा जयपुर को दहलाने की साजिश रच रहा था। इस संस्थान के मास्टरमाइंड इमरान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इमरान के फार्महाउस पर सोमवार को जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम पहुंची। इस फार्म हाउस में इमरान देश विरोधी गतिविधियों की प्लानिंग करता था। यह भी पता चला है कि फार्महाउस पर वह अपने अन्य साथियों को IED बनाने की ट्रेनिंग देता था।
मार्च 2022 में राजस्थान पुलिस ने जयपुर को दहलाने की साजिश के आरोप में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजस्थान ATS और रतलाम पुलिस ने गिरोह के सरगना इमरान सहित 4 लोगों को और गिरफ्तार किया था।
इमरान विस्फोटक बम बनाने की देता था ट्रेनिंग
NIA ने विशेष कोर्ट में रतलाम के रहने वाले 10 व्यक्तियों और ठाणे महाराष्ट्र के एक आरोपी सहित कुल 11 आतंकियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है।
NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया कि इस मामले में राजस्थान के निंबाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को केस दर्ज कर लिया गया है। एक कार में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपियों के मामले में की गई विस्तृत जांच में कुल 11 आरोपियों की भूमिका सामने आई है।
इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी इमरान पुत्र मोहम्मद शरीफ है। उसने सूफा संगठन के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आतंक फैलाने की साजिश रची थी। IED बनाने के लिए सामग्री इमरान ने लोकल मार्केट से जुटाई थी।
जिहादी विचारधारों की तरफ था SUFA का झुकाव
एजेंसी की जांच में पता चला है कि ‘सूफा’ आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों से काफी प्रेरित था और कट्टरपंथी जिहादी विचारधारा की ओर उसका झुकाव था। ‘सूफा’ के सदस्यों ने इलाके के अन्य युवाओं को भी आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए इस समूह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
30 मार्च को राजस्थान के निंबाहेड़ा में आतंकी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्लाह को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा गया था। आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए सभी आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। यहां के सूफा संगठन से ये सभी जुड़े हुए थे। राजस्थान ATS और रतलाम पुलिस ने गिरोह के सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
ATS की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। इस मामले में जांच करने के लिए NIA की टीम रतलाम पहुंची थी। टीम में सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे थे, जिन्होंने पकड़े गए आतंकियों के नेटवर्क की जांच शुरू की थी।