राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने पंजाब में बीते वर्ष मई में मोहाली में पंजाब पुलिस के ख़ुफ़िया विभाग के मुख्यालय पर हुए RPG हमले के मुख्य आरोपी दीपक रंगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया जाने वाला दीपक रंगा कनाडा में बैठे हमले के मास्टरमाइंड लान्डा हरिके का चेला है।
सुरक्षा एजेंसियों ने उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। वह हमले के बाद से लगातार फरार चल रहा था। हरियाणा के झज्जर का रहने वाला दीपक का बॉस कनाडा में बैठा लान्डा हरिके और पाकिस्तान में बैठ कर पंजाब में ड्रग का कारोबार चलाने वाला रिंदा का करीबी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में लौटता अलगाववाद का विचार: ISI और खालिस्तानी गैंग बना रहे हैं जनमत संग्रह का माहौल?
पंजाब के स्थानीय अखबार ट्रिब्यून के अनुसार, दीपक इस हमले के अतिरिक्त अन्य कई अपराधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। वह हत्याओं का भी आरोपी है। NIA ने सितम्बर माह से इस मामले में अपनी जांच शुरू कर के हथियार तस्करी करने और हमलों के लिए योजना बनाने समेत धन उगाही आदि के एंगल से भी जांच की है।
इस मामले में पाकिस्तान में स्थित गैंगेस्टर रिंदा का भी नाम आया है, वह नेपाल के रस्ते भाग कर पाकिस्तान चला गया था। इसके अतिरिक्त दूसरा नाम लान्डा का है। लान्डा इस मामले में जुड़े होने के अलावा पंजाब के हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या का भी आरोपी है।
यह भी पढ़ें: पंजाबः BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 72 घंटों में तीसरी घटना
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पंजाब में गैंगेस्टर और आतंकी घटनाओं में तेजी आई है। इन घटनाओं को करने वालों को बड़े स्तर पर विदेशों में बैठे इनके हैंडलर्स से धनराशि और हथियार आदि मिलते हैं।
पंजाब में पाकिस्तान से सीमा सटे होने के कारण ड्रोन के माध्यम से हथियार और ड्रग सप्लाई करने का नया तरीका निकला है, कई बार सुरक्षा एजेंसियां इन ड्रोन को गिरा देती हैं लेकिन बड़ी सीमा होने के कारण फिर भी इनके भारतीय सीमा में आने की सम्भावना बनी रहती है।