अब वह समय गुजर चुका है जब भारत की रेल हमेशा घाटे में चला करती थी। भारत की ट्रेनें धीमी, कम सुविधाओं वाली और देरी से चलने वाली हुआ करती थीं। लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं, अब भारत में गतिमान एक्सप्रेस, वन्दे भारत एक्सप्रेस और तेजस जैसी हाई स्पीड ट्रेनें चल रहीं हैं। साथ ही साथ अब रेलवे की कमाई भी खूब हो रही है।
ऐसी ही हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि अगस्त तक रेलवे के राजस्व ने पिछले साल के मुकाबले करीब 38% की छलांग मारी है।
क्या कहती है रिपोर्ट?
रेल मंत्रालय के द्वारा सितम्बर 11, 2022 को जारी एक रिपोर्ट में अगस्त माह तक के कमाई के आंकड़े दिए हैं।
- इस बार अगस्त महीने में रेलवे की 95, 486 करोड़ रूपए की कुल कमाई हुई।
- पिछले साल के मुकाबले इसमें 38% की वृद्धि हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 69,215 करोड़ की कमाई हुई थी।
- रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल की ढ़ुलाई से हुई, माल ढ़ुलाई से 65,505 करोड़ रूपए का राजस्व आया।
- वहीं यात्री यातायात यानी सवारी गाड़ियों के माध्यम से होने वाली कमाई 25,276 करोड़ रही।
- इसके अतिरिक्त अन्य मदों से रेलवे की करीब 4,700 करोड़ की कमाई हुई।
इसमें से सबसे ज्यादा वृद्धि यात्री यातायात द्वारा आने वाले राजस्व में हुई है, यात्री यातायात से आने वाले राजस्व में 116% की वृद्धि हुई है। वहीं माल ढ़ुलाई से आने वाले राजस्व में 20% की वृद्धि हुई है।
रेलवे की इस कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा माल ढ़ुलाई का है, रेलवे ने यह बढ़ोत्तरी कोयला, खनिज तेल, उर्वरक और सीमेंट जैसे पदार्थों की ढ़ुलाई करके हासिल की है।
भारत में बदल रहा रेलवे
कमाई बढ़ने के साथ ही रेलवे अपनी सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी कर रहा है, अगले वर्ष अगस्त 2023 तक रेलवे की 75 वन्दे भारत ट्रेनें चलाने की योजना है। वहीँ सामान्य यात्रियों की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। सामान्य ट्रेनों में नई तरह की सुविधाओं से लैस दीन दयालु कोच लगाए जा रहे हैं।
हाल ही में मुंबई – अहमदाबाद रूट पर किए गए वन्दे भारत ने ट्रायल रन में बुलेट ट्रेन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुंबई-अहमदाबाद की वन्दे भारत ट्रेन ने सबसे कम समय में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने का रिकार्ड बनाया। वन्दे भारत ट्रेन ने यह रफ्तार 52 सेकेण्ड में हासिल की।