तिहाड़ जेल में बन्द अरविन्द केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
13 सितम्बर, 2022 के इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन अपनी बैरक में जेल के बाहर से मँगवाया हुआ वीआईपी खाना खा रहे हैं।
सत्येन्द्र जैन जेल में आराम से खाना खा रहे हैं। वीडियो देखा जा सकता है कि खाना के बाद जैन केला खाते हैं और फिर सलाद के रूप में खीरा खाते हैं।
तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान सत्येन्द्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है।
बता दें कि सत्येन्द्र जैन दिल्ली की एक अदालत में एक याचिका भी दायर कर चुके हैं कि जेल परिसर में उन्हें जैन धर्म के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा है।
याचिका में कहा गया था कि सत्येन्द्र जैन को फल, सब्जियाँ, मिश्रित बीज, सूखे मेवे और खजूर नहीं दिए जा रहे हैं।
जैन के वकील ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने 5 महीने से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है। इस कारण उनका 28 किलो वजन कम हो गया है।
इससे पहले 19 नवम्बर, 2022 को सत्येन्द्र जैन का एक वीडियो लीक हुआ था। वीडियो में देखा जा रहा था कि सत्येन्द्र जैन मसाज करवा रहे हैं।
सत्येन्द्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई महीनों से जेल में बन्द हैं। बता दें कि अरविन्द केजरीवाल सरकार में सत्येन्द्र जैन जेल मंत्री भी रह चुके हैं।
सत्येन्द्र जैन पर ईडी और सीबीआई पहले भी आरोप लगा चुकी है कि उन्हें जेल में एक कैदी की तरह नहीं बल्कि वीआईपी व्यक्ति की तरह ट्रीट किया जा रहा है।
इससे पहले 22 सितम्बर, 2022 को दिल्ली की राऊज एवेन्यू जिला न्यायालय में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि सत्येन्द्र जैन ने जमानत माँगने के लिए बीमारी का नाटक किया था।
यही नहीं उन्होंने खुद को उस अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे प्रशासनिक रूप से अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय यह भी आरोप लगा चुका है कि सत्येन्द्र जैन के जेल में कई सम्पर्क हैं, क्योंकि जैन जेल मंत्री रह चुके हैं। इसलिए वे जेल की व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकते हैं।
मसाज वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि तिहाड़ जेल में बन्द सत्येन्द्र जैन अपने बिस्तर पर आराम फरमा रहे हैं। मसाज करने वाला एक शख्स जैन के सिर में चम्पी की जा रही है। इसके अलावा जैन के पांव, उंगलियों की मसाज की जा रही है।
सत्येन्द्र जैन की मसाज वाले कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि जैन अलग-अलग दिन मसाज करवाते रहते हैं। इसमें उनकी अलग-अलग टी-शर्ट देखी जा सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सत्येन्द्र जैन बचाव करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर रहा था, “सत्येन्द्र जैन के स्पाइन-इंजरी के 2 ऑपरेशन हुए हैं। उनको डॉ ने नियमित फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके lungs में patch है जो अभी ठीक नहीं हुआ है।”
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।
बता दें कि इससे पहले कुख्यात ठग सुकेश चन्द्रशेखर जो पहले तिहाड़ जेल में बन्द था, वह सत्येन्द्र जैन पर कई गम्भीर आरोप लगा चुका है।
सुकेश ने 7 अक्टूबर, 2022 को मण्डोली जेल से दिल्ली के उप-राज्यपाल के नाम अपने वकील के जरिए एक पत्र भेजा था।
पत्र में सुकेश ने कहा था कि उसने तिहाड़ जेल में रहने के लिए प्रोटेक्शन मनी दी है। सुकेश ने बताया है कि उसने आप मंत्री सत्येन्द्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।