भारत ने बृहस्पतिवार को ‘Operational Reasons’ का हवाला देते हुए कनाडा में वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दीं। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव के दौरान यह कदम उठाया गया है।
वीज़ा आवेदन पोर्टल बीएलएस ने एक संदेश में बताया, “ऑपरेशनल कारणों के चलते 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट चेक करते रहें।”
कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने किसी भी देश के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को बंद किया है। यह जानकारी बुधवार देर रात को सामने आई है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी रखें। ऐसे किसी इलाके में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी घटना हुई हो या फिर ऐसा कुछ होने की आशंका हो ।
ज्ञात हो कि कनाडा पर भारत के बीच बढ़ते तनाव का कारण खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या है। इस आंतकी की कनाडा में होने के बाद कनाडा सरकार ने इस हत्या में भारत सरकार की भूमिका होने का अंदेशा जताकर बयान जारी किया था।
कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार इन विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही है कि भारतीय सरकारी एजेंट 18 जून की हत्या से जुड़े थे, जब निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर गोली मार दी गई थी।
भारत ने आरोपों को बेतुका बताते हुए हत्या में किसी भी भूमिका से इनकार किया है। वीजा के सम्बन्ध में यह फैसला खालिस्तानी गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद आया है। सुक्खा की हत्या कनाडा के विनिपेग सिटी में हुई है। सुक्खा A कैटगरी का आतंकी था और वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइटहैंड माना जाता था।
कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी की हत्या, NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में था सुक्खा दुनेके का नाम