नेपाल में बीते रविवार (20 नवम्बर, 2022) को संघीय संसद और 7 प्रांतीय विधायिका के लिए चुनाव सम्पन्न हुए थे। इन चुनावों की मतगणना जारी है।
शुरुआती रुझानों में बुधवार सुबह तक प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ नेपाली कॉन्ग्रेस ने 13 सीटें जीती हैं और बहुमत की ओर अग्रसर हो रही है।
ताजा रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन करीब 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। उधर मुख्य विपक्षी सीपीएन यूएमएल 3 सीटें जीतकर, 45 सीटों पर आगे चल रही है।
प्रांतीय विधायिका में भी नेपाली कॉन्ग्रेस 22 सीटें जीतकर बड़ी बढ़त बनाए हुए है।
नेपाली कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी सीट पर करीब 12,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर चुके हैं।
वहीं केपी शर्मा ओली अपनी सीट पर 20,000 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। ओली की जीत तय मानी जा रही है।
पुष्प कमल दहल प्रचंड गोरखा सीट से 10,000 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
क्या हैं नेपाल चुनाव परिणाम के भारत के लिए मायने, पढ़िए यह रिपोर्ट