राजस्थान के बारां जिले में किसान प्रदर्शन को लेकर सचिन पायलट के करीबी और छात्रनेता नरेण मीणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की खबर सामने आई है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा हरनावदाशाहजी पुलिस थाने का घेराव किया गया है।
जानकारी के अनुसार छबड़ा हरनावदा शाहजी क्षेत्र में बृहस्पतिवार (सितंबर 7, 2023) की सुबह किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रनेता एवं पूर्व महासचिव नरेश मीणा ने हजारों किसानों के साथ छबड़ा में सड़क जाम करते हुए धरने पर बैठ गए। उनके साथ ही किसानों ने रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया था।
किसान सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें खराब हुई फसल का मुआवजा, बिजली बिल माफ, उचित मूल्य पर किसानों की फसलों की खरीद, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, रसूखदारों द्वारा किसानों की हड़पी जमीन को वापस दिलाने, किसान को सरकारी कर्मचारी की तरह सालाना निश्चित भुगतान करने सहित 11 मागें शामिल थीं।
अपनी मांगों को लेकर ही नरेश मीणा के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन भी किया। इस किसानों को शांत करवाने पहुंचे एसडीएम द्वारा की गई टिप्पणी से प्रदर्शनकारी और भड़क गए और रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया। हालांकि रेल ट्रैक ब्लॉक किए जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाबूझा कर उन्हें ट्रैक से हटा दिया था।
इस घटनाक्रम के बाद गाड़ी से निकले किसान नेता नरेश मीणा को देर शाम हरनावदाशाहाजी क्षेत्र के कलमोदिया चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मीणा को अन्य जगह शिफ्ट करने का विचार कर रही थी पर गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर उनके समर्थक भड़क गए और भारी तादाद में हरनावदाशाहजी थाने के बाहर जमावड़ा लगा दिया।
इस दौरान मीणा ने भी अपने समर्थकों से कानून का पालन करने की अपील की। समर्थकों के साथ लंबी बहस के बाद पुलिस नरेश को यहां से ले जा पाई थी। वहीं पुलिस पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शनकारियों को हटाने के काम में जुट गई है। अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस जाप्ते को तैनात किया गया है। इसके साथ ही छात्रनेता नरेश मीणा ने अपने X (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट से रिहा होने की जानकारी भी दी है।
यह भी पढ़ें- इंडिया टुडे के शो में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से बदसलूकी, राजदीप सरदेसाई ने कहा ‘निम्न स्तर का’