भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात न्यूयॉर्क पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ। अपनी यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों और शिक्षाविदों से मुलाकात की।
देखते हैं अमेरिका में विभिन्न व्यक्तियों से पीएम मोदी की इन मुलाकातों का एक ब्यौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में गणितज्ञ, और निबंधकार प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद प्रोफेसर तालेब कहते हैं,“मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की और यह अद्भुत था। मैंने कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत की पहल पर सराहना की, जैसे, किस तरह भारत बहुत सफलतापूर्वक इस महामारी से निपटा। भारत ने विशेष रूप से नागरिकों के लिए भोजन उपलब्ध कराने और अन्य सप्लाई लोगों तक पहुँचाने और अन्य मामलों में बेहद सावधानी और तत्परता दिखाई।”
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध लेखक और प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात की। रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात का एक वीडियो प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।
प्रधानमंत्री और प्रोफ़ेसर थुरमन ने वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए बौद्ध धर्म का चिंतन किस प्रकार मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर सकता है, इस विषय पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रो थुरमन ने भारत में बौद्ध विरासत के संरक्षण के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुलाक़ात हुई टेस्ला और स्पेसएक्स कम्पनी के सीईओ एवं सोशल मीडिया मंच ट्विटर के मालिक एलन मस्क से। दोनों दिग्गजों के बीच की यह मुलाक़ात सबसे अधिक चर्चा में है।
इस दौरान एलन मस्क ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी का फैन बताया और अगले वर्ष भारत आने की इच्छा जताई। उन्होंने आने वाले समय में भारत दौरे की बात भी सामने रखी।
एलन मस्क ने कहा कि “मैं भारत के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। मैं कह सकता हूँ कि पीएम मोदी भारत की काफी फिक्र करते हैं और वहां काफी चीजें सही करना चाहते हैं। उनका नजरिया नई कंपनियों को लेकर बहुत उदारवादी है। वे हमें महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं मोदी का फैन हूँ।
इसके साथ ही ऐलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी द्वारा भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों के संबंध में कहा कि अमेरिका अपने देश के क़ानून पूरी दुनिया पर नहीं थोप सकता।
एलन मस्क का यह बयान जैक डोर्सी के उन आरोपों के संदर्भ में था जिनमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरन भारत सरकार ने उनसे कुछ ट्वीट हटाने या फिर ट्विटर बंद करने की बात कही थी। मस्क ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वे क़ानूनों के दायरे में रहते हुए फ्री स्पीच का समर्थन करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की।
प्रधानमंत्री और नील डेग्रास टायसन ने युवाओं में वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने भारत द्वारा किए जा रहे विभिन्न अंतरिक्ष रिसर्च मिशनों सहित अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की तीव्र प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी खगोलशास्त्री, टायसन ने कहा, “मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई। भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई। मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है, उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं”
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री की एक मुलाकात प्रोफेसर पॉल रोमर से भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा, “यह एक शानदार मुलाकात थी। हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वे इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। प्रधानमंत्री ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है, भारत ‘आधार’ (Aadhaar) जैसी पहल से लोगों के सत्यापन के मुद्दे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।”
वहीं न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठना और उनके नज़रिए को सुनना कि ये दो महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एकसाथ कैसे काम कर सकते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी निवेशक रे डेलियो कहते हैं, ‘ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, अब भारत का समय आ गया है। भारत की क्षमता बहुत बड़ी है और अब आपके पास एक सुधारक है जो बदलाव की क्षमता रखता है। भारत और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे मोड़ पर हैं जिसमें बहुत सारे अवसर पैदा होंगे।”
इस कार्यक्रम में ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। फाल्गुनी शाह ने कहा कि पीएम मोदी को देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा आशा है कि गीत से बहुत सारे लोगों को मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बायडेन रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। अमेरिका एवं भारत के मध्य व्यापारिक, आर्थिक, सामरिक एवं कूटनीतिक स्तर प्रधानमंत्री का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि पूरा विश्व इस वक्त इन दोनों शक्तियों पर नजर टिकाए बैठा है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिकी संसद से न्योता: केविन मैक्कार्थी ने बताया अमेरिका का सौभाग्य