प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजकीय दौरे के सिलसिले में अमेरिका में हैं। जब वो अपनी यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे तो उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जब एयरपोर्ट पर पहुँचे तो वहाँ पर तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाया गया। राष्ट्रगान के सम्मान में पीएम मोदी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे।
चाहे आंधी आये या तूफ़ान, जब बात राष्ट्र ध्वज और राष्टगान के सम्मान की आती है तो हम सभी इसके सम्मान में खड़े हो जाते हैं। हालाँकि, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनके लिए ये सब बातें मायने नहीं रखतीं, जिनके लिए राष्ट्रवाद या Nationalism सिर्फ़ लोगों पर तंज करने की चीज है।
कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हुआ था। ये कांग्रेस के अयोग्य सांसद राहुल गांधी के अमेरिका भ्रमण के एक इवेंट से जुड़ा हुआ था। एक हॉल में बच्चे राष्ट्रगान गा रहे थे और वहाँ पर जीतने भी लोग मौजूद थे, उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा था। आप इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस इवेंट में कितने राष्ट्रभक्त रहे होंगे।
हालाँकि इस वीडियो को लेकर बाद में सफ़ाई भी दी गई कि ये सिर्फ़ राष्ट्रगान की प्रैक्टिस का वीडियो था लेकिन राष्ट्रगान के लिए लोगों की श्रद्धा इस वीडियो में नज़र आ रही है। इस पर कुछ लोगों ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी के इस इवेंट में कुछ पाकिस्तानी भी थे शायद इसलिए लोग नहीं उठे होंगे।
ऐसे एक नहीं बल्कि कई मौक़े आए जब कांग्रेस या फिर कांग्रेस के नेता राष्ट्रगान या फिर तिरंगा का अपमान करते नज़र आए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का। ये कार्यक्रम राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चल रहा था, मंच पर जब राष्टगान की धुन बजी तो उस वक्त कांग्रेस के मेंबर्स स्टेज पर नाच रहे थे, उनके लिए ये ऐसा था जैसे DJ बज रहा हो, थोड़ी देर में उन्हें कुछ लोगों ने आकर स्टेज से किनारे किया।
ऐसे ही कुछ ही दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान करने पर ये कहते सुने गये कि उनके पास टाइम ही नहीं था।
अब ये दूसोरा वीडियो देखिए – ये वीडियो है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का। वैसे ही बंगाल की दीदी कई बार राष्ट्रगान का अपमान करते हुए देखी गयी है, इस वीडियो में देखेंगे तो पता चलेगा की ममता दीदी जी कितनी अपने आलस्य को ऊपर रखते हुए बैठे बैठे ही राष्ट्रगान गाने की फ़ॉर्मलिटी कर रही हैं। इसके बाद ममता बनर्जी पर केस भी हुआ था। ये मामला 2021 का है जब मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजने पर भी ममता बनर्जी बैठीं रही। इसके बाद अचानक से उठीं और दो लाइन गाने के बाद अचानक चुप हो गईं और वहां से चली गईं।
सोचने वाली बात है कि कितनी बार ऐसे राष्ट्रगान के अपमान करने के बाद ये नेता किस तरह के बहाने मार लेते हैं। वहीं, अगर कोई राष्ट्र का प्रतिनिधि विदेश जाकर भारत की बात कहे, तो उन्हें यही लोग ‘कट्टर राष्ट्रवादी’ का टैग दिया करते हैं।
स्टेट्समैनः बादशाही मानसिकता को समाप्त करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी