भारत के मोस्ट वांटेड और मुंबई 26/11 के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल रहे लश्कर आतंकवादी साजिद मीर को लेकर महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जिसके अनुसार पाकिस्तान की सेंट्रल जेल डेरा गाजी खान के अंदर ‘अज्ञात व्यक्ति’ ने मीर को जहर दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही उसे लाहौर सेंट्रल जेल से यहां शिफ्ट किया गया था। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई द्वारा उसे एयरलिफ्ट किया गया था और वर्तमान में वह सीएमएच बहावलपुर में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मीर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
साथ ही जानकारी सामने आई है कि सेंट्रल जेल डेरा गाजी खान की रसोई में अक्टूबर 2023 से काम कर रहा एक निजी रसोइया लापता है और पाकिस्तानी एजेंसियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
ज्ञात हो कि साजिद मीर उन आतंकियों में से है जिसका 26/11 हमलों की साजिश रचने में बड़ी भूमिका रही है। उसे अमेरिका ने भी मोस्ट वॉन्टेड की सूची में रखा है। साजिद मीर की उम्र 40-50 साल के बीच है। अमेरिका ने उस पर 5 मिलियन डॉलर (41.68 करोड़ रुपए) का इनाम रखा हुआ है। वहीं, जून 2022 में उसे एक टेरर फाइनेंसिंग के मामले में पाकिस्तान के आतंकरोधी कोर्ट ने सज़ा सुनाई थी।
पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा कुछ महीनों पहले तक ये बात भी फैलाई गई थी कि आतंकी साजिद मीर मर चुका है। हालांकि, पश्चिमी देशों ने इसे मानने से इनकार करते हुए कहा था कि वो इसे साबित कर के दिखाए। उसे हाल ही में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)में प्रस्ताव लाया गया था लेकिन चीन ने वीटो लगा कर इसे ब्लॉक कर दिया था। भारत ने इस दौरान कहा भी था कि आतंकवाद से लड़ने को लेकर चीन गंभीर नहीं है।
वहीं पिछले कुछ महीनों में कनाडा, यूएस सहित पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को ठिकाने लगाने की खबरें आई हैं और इनमें ‘अज्ञात व्यक्ति’ का नाम सबसे आगे आ रहा है।
यह भी पढ़ें- आतंकवादी निज्जर की हत्या की जांच को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी