मध्यप्रदेश पुलिस के आंतकरोधी दस्ते (ATS) ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में भोपाल गैस पीड़ितों के संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे मोहम्मद वसीम को भी हिरासत में लिया है। जो एक एनजीओ के लिए काम कर रहा था।
रिपोर्ट्स की मानें तो पकड़े गए लोग पेशे से शिक्षक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कोचिंग टीचर, ऑटो ड्राइवर, कंप्यूटर टेक्नीशियन और मजदूर हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कॉन्ग्रेस ने मांगी प्रतिबंधित PFI की राजनीतिक विंग SDPI से समर्थन की भीख
मध्यप्रदेश एटीएस जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी भोपाल से दस और छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जबकि हैदराबाद से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस पूरे मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “MPATS ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में काफी समय से इनपुट मिल रहा था, उसके बाद यह कार्रवाई की गई। यह संगठन शरीयत कानून लागू कराने के लिए किसी भी हद तक जाने, हिंसा करने में विश्वास करता है।”
बता दें कि कोर्ट ने इन सभी लोगों को 19 मई तक एटीएस को पूछताछ के लिए सौंपा है। वहीं, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए आरोपियों को भी जल्द ही एटीएस अफसर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भोपाल आएंगे।
यह भी पढ़ें: अतीक-उर-रहमानः क्यों मिल रहा है लिबरल्स का समर्थन