राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का ‘हिंदू राष्ट्र’ को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। मोहन भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए कहा है कि सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दरअसल आरएसएस प्रमुख नागपुर में शुक्रवार (सितंबर 1, 2023) को दैनिक तरुण भारत नामक अखबार चलाने वाली कंपनी श्री नारकेसरी प्रकाशन लिमिटेड की नई इमारत ‘मधुकर भवन’ के उद्घाटन पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि यह एक तथ्य है कि हिंदुस्तान एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है। वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं। उनका कहना है कि जो लोग आज भारत में हैं वे सभी हिंदू संस्कृति, हिंदू भूमि एवं हिंदू पूर्वजों से संबंधित हैं। इसी के साथ लोगों की उम्मीदों का जिक्र करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संघ को सभी की चिंता करनी चाहिए।
आरएसएस प्रमुख का कहना है कि कुछ लोग हिंदू राष्ट्र के तथ्य को समझ गए हैं, जबकि कुछ अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग या तो अभी तक इसे समझ नहीं पाए हैं या इसे भुला चुके हैं।
अखबार के कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि अपनी विचारधारा को तटस्थ रखते हुए पत्रकारिता की जानी चाहिए जिसमें निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित ही बात सामने आए।
आरएसएस प्रमुख का कहना है कि भारत की विचारधारा की दुनियाभर में पहुँच है। कोई इसे स्वीकार कर चुका है तो कोई नहीं। उन्होंने कहा कि देश को वैश्विक शक्ति बनाने के लिए मीडिया को समाज को तैयार करना चाहिए। इसके साथ ही भागवत ने पर्यावरण की देखभाल करने और स्वदेशी मूल्यों के साथ अनुशासन पर ध्यान देने की आवश्यकताओं पर भी जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में मौजूद थे। नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि समग्रता एक अखबार की पहचान होनी चाहिए। उनका मानना है कि पाठक ऐसी पत्रकारिता को पसंद करते हैं जो वैचारिक पहचान के साथ-साथ समावेशी भी हो।
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मीडिया को सामाजिक चेतना बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। मीडिया से उम्मीद की जाती है कि वो जनता के विचारों में सकारात्मकता का प्रसार करे।