पाकिस्तान का किसी न किसी खबर को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनता ही रहता है ऐसे ही एक खबर पाकिस्तान के क्रिकेटर से जुड़ी हुई सामने आई है।
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मोहम्मद रिजवान अमेरिका की सड़कों पर नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर यूजर फरीद खान ने ट्वीट किया है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रिज़वान इस हरकत के लिए ट्रोल होने शुरू हो गए। कई मुस्लिम यूजर्स का मोहम्मद रिजवान पर गुस्सा फूट पड़ा। यह ट्विटर यूजर्स जवान के सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ दिखाई दिए।
एक यूजर अशेश खान ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि “आराम से अपनी गाड़ी में नमाज पढ़ सकता था लेकिन उसने दुनिया को दिखाने के लिए यह हरकत की है।”
एक अन्य अकाउंट सारा अली आसिफ ने लिखा है, “रिजवान इसे फिल्माने का डिसाइड किया।”
एक अन्य यूजर आयशा चीमा नाराजगी जताते हुए लिखती हैं, “बिल्कुल खुशी नहीं होती ऐसी इबादत देखकर।”
फिरोज मंसूरी रिजवान की नीयत पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं, “रिजवान अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद आराम से दुआ कर सकते थे।”
मोहम्मद खान लिखते हैं, “नमाज को सार्वजनिक जगह पर पढ़ना जरूरी नहीं है।”
आपको बता दें कि बाबर आजम एवं मोहम्मद रिजवान 31 मई से 3 जून तक अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के कार्यक्रम शामिल होने गए थे । दरअसल, दोनों पाक क्रिकेटर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एक शिक्षा कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया जो मनोरंजन, मीडिया और खेल से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान की बढ़ती जनसंख्या पर क्यों हुआ विवाद?