आम नागरिकों को सस्ती दरों पर हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई UDAN स्कीम के अंतर्गत अब हेलीकॉप्टर वाले रूटों को भी विशेष तौर पर महत्व दिया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान 5.1 लांच की है जिसका मुख्य फोकस सस्ती हेलीकॉप्टर यात्रा पर होगा।
इस स्कीम के माध्यम से उन इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ने में मदद मिलेगी जहां सामान्य हवाई जहाज द्वारा नहीं जाया जा सकता। इसका मुख्य फायदा पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों को होगा। इसके जरिए यात्री यात्रा के अंतिम पड़ाव तक भी आसानी से पहुंच सकेंगे।
इस स्कीम के तहत अब हेलीकॉप्टर चलाने वाली कंपनियों को कई रियायतें दी गई हैं। अब जिस रूट पर हेलीकॉप्टर चलाया जाना है उसके दो में से किसी एक बिंदु को प्राथमिकता लिस्ट में होना चाहिए, पहले दोनो बिंदुओ के लिए यह नियम लागू था।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों के लिए यात्रा सुलभ और सस्ती बनाने के लिए यात्रा के किराए की दरों में भी बदलाव को मंजूरी दी है। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता को भी एक इंजन और दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए बढ़ा दिया गया है।
अभी तक चलाई गई उड़ान स्कीम के तहत 46 हेलीकॉप्टर रूट चालू किए जा चुके हैं जिनसे पहाड़ी और उत्तर पूर्व के क्षेत्रों को काफी लाभ हुआ है। नई स्कीम के माध्यम से इससे कहीं ज्यादा रूट चलाए जाएंगे। वर्तमान स्कीम का उद्देश्य लोगों को अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने के अतिरिक्त टूरिज्म और सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देना भी है।
स्कीम को लांच करने के मौके पर देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उड़ान स्कीम भारत में दो नई तरह की सोच का उदाहरण है – पहला यह कि हवाई यात्रा सबके लिए सुलभ हो रही है और लोग अपनी मनचाही जगह पर पहुंच पा रहे हैं। दूसरा यह कि टूरिज्म क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इससे स्थानीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा को स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने में मदद करेगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में देश के आम आदमी के लिए हवाई यात्राएं सुलभ बनाने के लिए शुरू की गई उड़ान स्कीम के तहत अब तक 473 नए हवाई रूट और 74 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट या एयरोड्रॉम को चालू किया गया है। इस स्कीम के तहत अब तक 1.1 करोड़ से अधिक यात्री सस्ती यात्रा का लाभ उठा चुके हैं। केंद्र सरकार का लक्ष्य 1000 ऐसे ही रूट चालू करने का है।
यह भी पढ़ें: एक दिन में रिकॉर्ड 4,44,845 यात्रियों की आवाजाही: कोरोनाकाल के बाद एविएशन क्षेत्र ने रचे कीर्तिमान