राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर में अशांति फैलाने वाले तीन कुकी उग्रवादी संगठन और एक जोमी उग्रवादी संगठन की जांच शुरू कर दी है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन उग्रवादी संगठनों की पहचान कुकी नेशनल आर्मी (KNA), कुकी नेशनल फ्रंट (नेहलुन गुट), यूनाइटेड कुकी लिबरेशन आर्मी और जोमी रिवोल्यूशनरी आर्मी (ZRA) के रूप में की गई है।
गृह मंत्रालय का NIA को निर्देश है कि ये समूह मणिपुर, बांग्लादेश और म्यांमार से एक स्वतंत्र चिन-कुकी-ज़ोमी राज्य को अलग करने का इरादा रखते हैं। हैरानी की बात ये है कि इनमें से दो समूह KNA और ZRA भारत सरकार के साथ एसओओ (Suspension of Operation) समझौते के तहत हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने NIA को यह भी बताया है कि इन समूहों को म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) से समर्थन मिल रहा है। बता दें कि पीडीएफ साल 2021 के तख्तापलट के बाद से म्यांमार में सैन्य जुंटा के खिलाफ लड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर स्थित कुछ कुकी उग्रवादी समूहों को इम्फाल घाटी में हिंसा करने के लिए म्यांमार के चिन-कुकी और जो समूहों से धन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ये समूह कथित तौर पर स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और घाटी में लोगों को निशाना बनाने के लिए हथियारबंद लोगों को निचले इलाकों में भेज दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा है कि वे स्नाइपर हमलों में सुरक्षा बलों को भी निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने स्वीकारी मणिपुर में चीनी हस्तक्षेप की बात, कहा- अपना बेहतरीन कर रही है मोदी सरकार