हरियाणा प्रदेश के मेवात जिले में स्थित नूँह में हिंदू शोभायात्रा पर किए गए पथराव के बाद भड़की हिंसा के कई हिंसक वीडियो से सोशल मीडिया अटा पड़ा है। इसी बीच गुरुग्राम की एक मस्जिद को जलाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के स्वघोषित पत्रकार यह दावा कर रहे हैं कि संबंधित मस्जिद को बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रवीण हिंदुस्तानी एवं अमित हिंदू ने आग लगाई है।
फेक न्यूज पैडलर मीर फैजल द्वारा 01:49 AM पर ट्वीट कर दावा किया गया कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 में मस्जिद में प्रवीण हिंदुस्तानी और अमित हिंदू ने आग लगा दी थी। इसी फेक न्यूज को अन्य कई मुस्लिम ट्वीटर यूजर्स द्वारा वायरल किया गया।
गौर करने वाली बात है कि अधिकांश मुस्लिम ट्विटर यूजर्स ने उसी ट्वीट को प्रचारित किया जो मीर फैजल द्वारा प्रसारित किया गया था। संभावित रूप से यही मैसेज व्हाट्सएप से लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आगे बढ़ाया गया है।
फेक न्यूज पैडलर्स से संवेदनशील स्थिति में भी वास्तविक तस्वीर रखने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। गुरुग्राम की मस्जिद से जुड़ी यह खबर भी फेक है जिसे स्थिति को भड़काऊ बनाए रखने के लिए फैलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जब मस्जिद में आग लगने की घटना सामने आई थी तो प्रवीण हिंदुस्तानी और अमित हिंदू घटनास्थल के आस-पास भी नहीं थे। द पैम्फलेट से बात करते हुए प्रवीण हिंदुस्तानी ने कहा कि वे उस समय मेवात गए थे। हालाँकि शोभा यात्रा पर मुस्लिम भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़कने पर वे वहीं फंस गए थे।
प्रवीण हिंदुस्तानी ने बताया; “मैं 9 घंटे तक मेवात में फंसा रहा। रात 1 बजे घर पहुँचा। पुलिस हमें हाईवे तक ले गई, वहाँ से हम घर पहुँचे। मुझे यह भी नहीं पता कि यह घटना कब हुई।”
जानकारों का मानना है कि प्रवीण हिंदुस्तानी और अमित दोनों ही कट्टरपंथी इस्लामवादियों के निशाने पर रहते हैं। कट्टरपंथी तत्वों की घटनाओं को नाकाम करने में मोनू मानेसर के बाद यह दोनों सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं। आपराधिक गतिविधियों में बाधा डालने के लिए ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
प्रवीण हिंदुस्तानी ने फेक न्यूज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस तरह के आरोप कैसे लगा सकते हैं? पुलिस द्वारा हमें केएमपी पर छोड़ा गया था। इसके बाद हम मानेसर चले गए थे। मैं अमित के साथ ही था और हम दोनों उसके घर आ गए थे। हम उस जगह के आस-पास भी नहीं थे जहाँ घटना घटी थी।
गुरुग्राम की मस्जिद में आग
सोमवार (जुलाई 31, 2023) की देर रात को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद में आग लगा दी गई थी। जानकारी के अनुसार इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए, जबकि उनमें से एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि यह घटना आधी रात से 1 बजे के बीच हुई। यह भी बता दें कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गई है।
हालाँकि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के फेक न्यूज पैडलर्स द्वारा दो व्यक्तियों का नाम लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है जो कि घटना के समय वहाँ मौजूद भी नहीं थे।
यह भी पढ़ें: मेवात हिंसा: सेकुलर मीडिया ने तुष्टिकरण का चश्मा पहन लिया है