31 जुलाई को हरियाणा के मेवात में मुस्लिम भीड़ द्वारा बृजमंडल यात्रा पर हमले के सम्बन्ध में नया मामला सामने आया है। यह जानकारी आई है कि हरियाणा के नूंह में अलवर रोड पर स्थित अलवर अस्पताल में भी दंगाइयों ने हमला किया और कई लोगों को घायल किया।
बताया जा रहा है कि दंगाई मुस्लिम भीड़ ने यात्रा और पुलिस वालों पर हमला और आगजनी करने के बाद नूंह में स्थित अलवर अस्पताल पर हमला किया। दंगाइयों ने यहाँ सबका नाम और धर्म पूछ कर उनको पीटा और घायल किया। दंगाइयों ने इस दौरान नर्सों और अन्य अस्पताल के कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा।
मुस्लिम भीड़ ने अलवर अस्पताल में घुस कर गर्भवती महिला तक को पीटा। यह भी जानकारी सामने आई है कि दंगे में घायल हुए पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को इस अस्पताल में लाया गया था। इसी का पीछा करते हुए दंगाई भीड़ ने अस्पताल पर हमला किया और लोगों को घायल किया।
दंगाई भीड़ ने बच्चों पर भी आपना कहर बरपाया, एक डॉक्टर की 3 वर्ष की बच्ची को डंडो से मारा गया। भीड़ ने सीसीटीवी तोड़ दिए और एक गाड़ी को तोड़कर उसके अंदर से 3 लाख रुपए भी लूट लिए। दंगाई इसी अस्पताल की छत पर भी चढ़ गए और यहाँ से पुलिस पर पत्थर बरसाई।
पुलिस ने इस सम्बन्ध में अब मामला दर्ज करके कार्रवाई करना चालू कर दिया है। अस्पताल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए वीडियो के माध्यम से नासिर और अंजुम नाम के दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। अब तक सामने आई जानकारी से पता चला है कि हिंसा में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें 2 होमगार्ड भी मारे गए हैं।
हिंसा को रोकने के लिए 5 अगस्त तक प्रभावित क्षेत्रों में इन्टरनेट बंद किया गया है और केन्द्रीय सुरक्षाबलों समेत पुलिस को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, हिंसा करने वाले 150 से अधिक व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस लगातार इन क्षेत्रों में आरोपियों की पहचान कर रही है और शान्ति बनाए रखने के लिए कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें: नीरज खान: हिन्दू नाम देखकर मेवात के दंगाइयों ने कर डाली होमगार्ड की हत्या?