उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक खबर आई है। इसके मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है जिसने बेटा पैदा करने के नाम पर महिला के साथ रेप किया। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस खबर को पढ़कर आप अवश्य निराश और दुखी हुए होंगे लेकिन प्रतिष्ठित न्यूज चैनल ‘आजतक’ द्वारा जो कृत्य हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप आक्रोशित भी होंगे।
आजतक ने मौलवी को बनाया तांत्रिक
“खुद की हैं 5 बेटियां, दूसरों को बेटा पैदा करने का झांसा देने वाला तांत्रिक गफ्फार गिरफ्तार” – यह है आजतक की हैडलाइन। गफ्फार तांत्रिक कैसे बना और किसने उसे तंत्रज्ञान का प्रशिक्षण दिया, यह हमारी समझ से परे है।
तनसीम हैदर द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में आगे लिखा है, “गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को बेटा पैदा होने का वादा कर उनके साथ दुष्कर्म करता था. बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक खुद ही पांच बेटियों का पिता है।”
सोशल मीडिया पर आजतक की निंदा
ट्विटर पर अंशुल सक्सेना ने आजतक को निशाना बनाते हुए ट्वीट लिखा, “तांत्रिक अपराध करे तो तांत्रिक का जिक्र होना चाहिए लेकिन, अगर मौलवी, पादरी आदि अपराध करते हैं, तो उनका जिक्र करें। लोगों को गुमराह क्यों करते हो?
आजतक के साथ ही कुछ लोगों ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पूरी को भी निशाना बनाया।
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय मीडिया या प्रेस को आरोपी का नाम बदलने पर जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है।
2019 में ‘नई दुनिया’ नामक अखबार ने एक खबर की हैडलाइन लिखी, “बिछड़े पति से मिलाने का झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला से दुष्कर्म।”
हैडलाइन के नीचे भगवा कपड़े पहने एक हिन्दू पंडित का चित्र छापा गया है हालांकि इसी खबर में आगे लिखा है कि आरोपी का नाम असलम फैजी उर्फ सुहैल रजा है। अखबार की इस खबर का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर काफी रोष भी जताया था।