तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ घोटाले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दर्ज शिकायत को आचार समिति को भेज दिया है। महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया गया है।
महुआ मोइत्रा ओर लगे इन आरोपों के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। उन्होंने आईटी मंत्री से लोकसभा में महुआ मोइत्रा के लॉग-इन क्रेडेंशियल की जांच करने का भी आग्रह किया। अब इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मोइत्रा के खिलाफ शिकायत को निचले सदन की आचार समिति के पास भेज दिया है। वर्तमान में लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष भाजपा सदस्य विनोद कुमार सोनकर हैं।
आचार समिति अंतिम बार तब चर्चा में आई थी जब तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया था। आचार समिति संसद सदस्यों के आचार व्यवहार संबंधी शिकायतों पर विचार करती है। यह समिति जरूरत महसूस होने पर सदस्यों की नैतिकता और अनैतिक आचार से जुड़े मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कर सकती है और उपयुक्त सिफारिश भी दे सकती है।
इसके अलावा संसद की आचार समिति ने साल 2016 में राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश नागरिकता मामले में नोटिस जारी किया था। कमेटी ने गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा कि क्या उन्होंने ब्रिटेन में रहते हुए खुद को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया था। हालाँकि आचार समिति समय-समय पर चर्चा में आती रहती है लेकिन इसके पास पहुँचने वाली शिकायतों का निष्कर्ष शायद ही कभी बाहर आता है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखते हुए महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से ‘तत्काल निलंबित’ करने की मांग की है। उनका आरोप है कि ‘संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ पैसे लेती हैं’।
पत्र में बताया गया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की भारतीय दंड संहिता की धारा 120-ए के तहत गंभीर विशेषाधिकार हनन, सदन की अवमानना और आपराधिक अपराध के लिए सीधी संलिप्तता शामिल है। उन्होंने लिखा कि लोकसभा में प्रश्न पूछने के बदले एक व्यवसायी से धन जुटाने और दूसरे व्यावसायिक समूह को निशाना बनाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। जानबूझकर किए गए ऐसे आचरण से स्पष्ट हो गया है महुआ मोइत्रा ‘नैतिकता’ का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन वे खुद एक आपराधिक साजिश में शामिल हैं।
भाजपा के इन आरोपों का जवाब महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया मंच एक्स पर दे रही हैं। मोइत्रा ने अपने बचाव में कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष दुबे के खिलाफ लंबित आरोपों से निपट लें। उसके बाद जो भी मेरे खिलाफ कदम उठाएंगे उसका स्वागत है।’